विदेश मंत्री एस जयशंकर ने UNSC में पेश की भारत की दावेदारी

Jun 15, 2020, 11:40 IST

विदेश मंत्री जयशंकर ने ब्रॉशर लॉन्चिंग पर कहा कि भारत की ओर से जिन मुख्य बातों पर जोर दिया गया है और आगे भी दिया जाएगा, उनमें समान-संवाद-सहयोग-शांति और समृद्धि का मंत्र है.

India lists priorities ahead of key UNSC elections on 17 June 2020 in Hindi
India lists priorities ahead of key UNSC elections on 17 June 2020 in Hindi

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में भारत के कैंपेन की शुरुआत एक ब्रॉशर लॉन्‍च के साथ की. इस माह की 17 तारीख को यूएनएससी की पांच अस्थाई सीटों के लिए चुनाव होना है और भारत इसका दावेदार है. जो ब्रॉशर विदेश मंत्री जयशंकर ने लॉन्‍च किया है उसमें भारत की प्राथमिकताओं का जिक्र है. भारत ने इसके साथ ही यूएनएससी की स्‍थायी दावेदारी के लिए कदम बढ़ा दिए हैं.

विदेश मंत्री जयशंकर ने ब्रॉशर लॉन्चिंग पर कहा कि भारत की ओर से जिन मुख्य बातों पर जोर दिया गया है और आगे भी दिया जाएगा, उनमें समान-संवाद-सहयोग-शांति और समृद्धि का मंत्र है. उन्होंने यह भी बताया कि आखिर क्‍यों भारत को यूएनएससी में सीट की जरूरत है.

मुख्य बिंदु

• विदेश मंत्री ने एस. जयशंकर सम्मान, डायलॉग, शांति और विकास को मुख्य कारण बताया. उन्होंने कहा कि आज दुनिया में जिस तरह का माहौल है, ऐसे में भारत एक अहम भूमिका निभा सकता है.

• उनके अनुसार दुनिया की कई संस्थाओं में लंबे समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है, कोरोना वायरस महामारी इन बातों को सामने लेकर आई है.

• उन्होंने कहा कि दुनिया के सामने पारंपरिक और गैर-पारंपरिक कई तरह की चुनौतियां हैं, जिसमें आतंकवाद एक सबसे बड़ा उदाहरण है.

• 17 जून 2020 को यूनाइटेड नेशंस सिक्‍योरिटी काउंसिल (यूएनएससी), इकोनॉमिक एंड सोशल काउंसिल में चुनाव के अलावा यूएन के नए मुखिया का चुनाव भी होना है.

• एंटोनियो गुटारेशे का कार्यकाल पूरा होने वाला है और ऐसे में नए मुखिया का चुनाव भी काफी महत्वपूर्ण हो जाता है.

UNSC में भारत की जीत तय

इस बार यूनएससी में पांच अस्थायी सीटों पर भारत की जीत तय है. भारत, एशिया प्रशांत सीट के लिए इकलौता दावेदार है और इसलिए उसका चुनाव में जीत हासिल करना तय माना जा रहा है. भारत अस्थायी सदस्य सीट का उम्मीदवार है. भारत की उम्मीदवारी का पिछले साल जून में एशिया प्रशांत ग्रुपिंग के 55 सदस्यों ने समर्थन किया था.

सुरक्षा परिषद में स्‍थायी सदस्‍य

सुरक्षा परिषद में चीन, अमेरिका, रूस, ब्रिटेन और फ्रांस स्‍थायी सदस्‍य हैं. वहीं हर वर्ष 10 सदस्‍यों को अस्‍थायी तौर पर हर दो साल के कार्यकाल के लिए चुना जाता है. जबकि पांच सदस्‍यों का चुनाव हर वर्ष होता है. भारत की सदस्‍यता का कोई भी देश विरोध नहीं कर रहा है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News