भारत और ओमान ने आठ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये

Feb 12, 2018, 11:20 IST

ओमान एवं भारत के बीच समुद्री रणनीतिक संबंधों को मकाबूत करने के लिए इस यात्रा को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओमान के सुल्तान काब्बूस के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की.

India, Oman sign 8 MoUs to expand cooperation
India, Oman sign 8 MoUs to expand cooperation

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीन एशियाई देशों की यात्रा के दौरान 11 फरवरी 2018 को ओमान के साथ आठ क्षेत्रों पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ओमान के सुल्तान काब्बूस उपस्थित थे और दोनों की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल स्तरीय बातचीत के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओमान के सुल्तान काब्बूस के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की. दोनों देशों ने सामरिक सहयोगियों ने व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा और क्षेत्रीय मुद्दों में सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा की.

भारत-ओमान के मध्य 8 समझौते

1.    नागरिक एवं वाणिज्य मुद्दों पर कानूनी और न्यायिक सहयोग हेतु समझौता.

2.    राजनयिक, विशेष, सेवा और आधिकारिक पासपोर्ट धारकों के लिए परस्पर वीजा छूट पर समझौता

3.    स्वास्थ्य के क्षेत्र में समझौता

4.    बाहरी क्षेत्र के शांतिपूर्ण उपयोग में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन

5.    विदेश सेवा संस्थान, विदेश मंत्रालय, भारत और ओमान राजनयिक संस्थान के बीच सहयोग के संबंध में समझौता ज्ञापन

6.    राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज, ओमान के सल्तनत और रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान के बीच अकादमिक और विद्वानों के सहयोग सेक्टरों पर एमओयू.

7.    भारत और ओमान के बीच पर्यटन क्षेत्र में आपसी सहयोग हेतु समझौता.

8.    सैन्य सहयोग पर समझौता ज्ञापन.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 फरवरी 2018 से तीन देशों की यात्रा पर हैं. इस यात्रा में ओमान प्रधानमंत्री का आखिरी पड़ाव होगा. ओमान एवं भारत के बीच समुद्री रणनीतिक संबंधों को मकाबूत करने के लिए इस यात्रा को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस अवसर पर सुल्तान कबूस बिन साद अल साद ने ओमान के विकास में ईमानदार और कड़ी मेहनत के लिए भारतीय नागरिकों के योगदान की सराहना की.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News