सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कुशल विशेषज्ञों की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए एक अध्ययन किया गया है. इस अध्ययन में पाया गया कि वर्ष 2027 तक इस क्षेत्र में देश में 14 लाख नई नौकरियों की संभावनाएं बनेंगी. देश में साइबर सिक्यॉरिटी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और बिग डेटा जैसे स्पेशल फील्ड्स में 2027 तक 14 लाख नौकरियां उत्पंन्न होंगी. सिस्को द्वारा कराये गये अध्ययन में यह जानकारी सामने आई है.
वर्तमान समय में कम्पनियां आईटी में दक्ष एवं कुशल युवाओं को तलाश रही है. ग्लोपबल नेटवर्किंग पर नजर रखने वाली संस्था सिस्को (Cisco) ने इंटरनेशनल डाटा कारपोरेशन (IDC) के साथ मिलकर यह रिपोर्ट तैयार की है.
रिपोर्ट के प्रमुख तथ्य
• इस अध्ययन में पाया गया है कि आने वाले सालों में भारत में सोशल मीडिया एडमिनेस्ट्रेटर, मशीन लर्निंग डिजायनर और इंटरनेट ऑफ थिंग्स डिजायनर की नौकरियां सबसे ज्या्दा मांग में होंगी.
• स्टडी में बताया गया है कि लगभग 89 फीसदी रिपोर्टिंग मैनेजर अपने योग्य सबऑर्डिनेट्स पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं.
• साइबर सिक्यॉरिटी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और बिग डेटा जैसे स्पेशल फील्ड्स में 2027 तक 14 लाख नौकरियां होंगी.
• सिस्को द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार आईटी सेक्टर और की जॉब्स में 46 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिलेगी.
• भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में अब भी सीटें खाली पड़ी हैं. इस क्षेत्र में 1.4 लाख नौकरियां, बिग डेटा ऐनालिटिक्सम सेगमेंट की भी जरूरत है.
• बिग डेटा ऐनालिटिक्स सेगमेंट में भी देश के बड़े संस्थानों को अच्छे दक्ष युवाओं की तलाश है. इस तरह कुल मिलाकर 5.1 लाख नौकरियों की जगह है. साथ ही यह भी माना जा रहा है कि इनमें 2021 तक 3.7 लाख नौकरियां भर जाएंगी.
सिस्को (Cisco) के बारे में
सिस्को विश्व की एक बडी नेटवर्किंग और सॉफ्टवेयर कम्पनी है. यह मुख्य्तः नेटवर्क सम्बन्धी उपकरण बनाती है. 35 अरब डालर की यह अमेरिकी कंपनी, भारतीय उपमहाद्वीप में नेटवर्किंग उपकरण उपलब्ध कराने वाली सबसे बड़ी कंपनी है. सिस्को ने 1995 में भारत में संचालन शुरू किया था. यहाँ इसके सात कार्यालय - नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे, कोलकाता और हैदराबाद में हैं. बैंगलोर में स्थित सिस्को ग्लोबल डेवलपमेंट सेंटर अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा ऑफिस है.
Latest Stories
Weekly Current Affairs Quiz 18 से 24 अगस्त 2025: ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड किस भारतीय ने जीता?
परीक्षण और प्रश्नएसेट मोनेटाइजेशन से 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए गए, पढ़ें खबर
राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्सCurrent Affairs Quiz 22 अगस्त 2025: दिल्ली पुलिस का नया आयुक्त किसे नियुक्त किया गया?
डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation