भारत 10 मई 2018 से शुरू होने वाले तीन दिवसीय 15वें एशिया मीडिया शिखर सम्मेलन (एएमएस-2018) की नई दिल्ली में मेजबानी करेगा.
12 मई तक चलने वाला यह आयोजन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारतीय जनसंचार संस्थान और बेसिल द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा. भारत में पहली बार इसका आयोजन किया जा रहा है.
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगी. शिखर सम्मेलन एशिया क्षेत्र में प्रसारको को साफ्टवेयर और हार्डवेयर क्षेत्र में अपने विचार सांझा करने का अनूठा अवसर प्रदान करेगा. शिखर सम्मेलन में करीब 40 देशो के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.
शिखर सम्मेलन का आयोजन एशिया-पसिफ़िक इंस्टिट्यूट फॉर ब्रॉडकास्टिंग डेवलपमेंट (एआईबीडी) ने अपने सहयोगियों तथा अंतरराष्ट्रीय संगठनों के सहयोग से किया है. इस शिखर सम्मेलन का विषय ‘टेलिंग आवर स्टोरीज: एशिया एंड मोर’ है.
उद्देश्य: |
इसका मुख्य उद्देश्य प्रसारण और सूचना पर अपने विचार साझा करने के लिए एशिया में प्रसारकों को महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करना है. |
शिखर सम्मेलन में सम्मलित होने वाले प्रतिनिधि:
इस शिखर सम्मेलन में एशिया क्षेत्र में सूचना एवं प्रसारण संबंधी मंत्रालय, अंतर्राष्ट्रीय संगठन जैसे यूनेस्को,एफएओ और संयुक्त राष्ट्र संघ, नियामक,सरकारी और निजी टीवी और रेडियो प्रसारण कंपनी,टेलीविजन चैनल और नेटवर्क,संचार के क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थान,मीडिया अनुसंधान,सामुदायिक रेडियो संगठन,पत्रकार और मीडिया और प्रसारण उपकरण निर्माता सम्मलित हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: संसदीय समितियों की रिपोर्ट को अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती: सुप्रीम कोर्ट
शिखर सम्मेलन से होने वाले फायेदे:
शिखर सम्मेलन से क्षेत्रीय और दविपक्षीय विचारविमर्श को प्रोत्साहन मिलेगा और क्षेत्र में प्रसारण क्षेत्र के सामने आ रही चुनौतियों पर सहयोग को प्रोत्साहन मिलेगा. शिखर सम्मेलन एशिया क्षेत्र में प्रसारको को साफ्टवेयर और हार्डवेयर क्षेत्र में अपने विचार सांझा करने का अनूठा अवसर प्रदान करेगा. इसके साथ ही नेटवर्किग,व्यापारियो के बीच बैठक और इन बैठको को शिखर सम्मेलन के बाद व्यापार और आर्थिक संबंधो में बदलने का अवसर प्राप्त होगा.
एआईडीबी क्या है?
एआईडीबी एक क्षेत्रीय अंतर सरकारी संगठन है. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विकास के क्षेत्र में यह यूएन-एस्कैप देशों की सहायता करता है. यूनेस्को के तहत वर्ष 1977 में इसे स्थापित किया गया था. मलेशिया सरकार द्वारा इसे प्रसारित किया जाता है. इसका सचिवालय कुआलालंपुर में स्थित है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation