India wins UN award: देश में हाइपरटेंशन नियंत्रण और रोकथाम के लिए भारत को संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. भारत ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) को नियंत्रित करने और रोकने की पहल के लिए यह अवार्ड जीता है. भारत की उच्च रक्तचाप नियंत्रण पहल-IHCI को अब वैश्विक स्तर पर सराहना मिल रही है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य देखभाल से संबंधित इस पहल की सराहना करते हुए, इस पहल से जुड़े लोगों को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि 'हम एक स्वस्थ और फिट भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं'. यह पुरस्कार, भारत की प्राथमिक स्वास्थ्य प्रणाली के अद्वितीय कार्यों को अंतर्राष्ट्रीय पहचान देता है.
India's large-scale programme, India Hypertension Control Initiative, which aims to make hypertension treatment accessible at primary health centres gets an @UN award. pic.twitter.com/jJkAPzawjz
— Office of Dr Mansukh Mandaviya (@OfficeOf_MM) September 22, 2022
IHCI ने जीता UN अवार्ड:
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत उच्च रक्तचाप के नियंत्रण और रोकथाम के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया जाता है. इसका संचालन भारत उच्च रक्तचाप नियंत्रण पहल (IHCI) के माध्यम से किया जाता है. इस पहल को 21 सितंबर, 2022 को न्यूयॉर्क में, संयुक्त राष्ट्र महासभा की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में 'यूएन इंटरएजेंसी टास्क फोर्स और प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल पर डब्ल्यूएचओ स्पेशल प्रोग्राम पुरस्कार-2022' से सम्मानित किया गया है.
क्या है IHCI पहल?
भारत उच्च रक्तचाप नियंत्रण और प्रबंधन पहल की शुरुआत वर्ष 2017 में की गयी थी. यह विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO), भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ((Indian Council of Medical Reasearch) और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की एक संयुक्त पहल है. पहले वर्ष में IHCI को पांच राज्यों केरल, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में लांच किया गया था. साथ ही आगे आने वालें वर्षों में इसका विस्तार देश के अन्य राज्यों में भी किया गया. अब यह बढ़कर 23 राज्यों के 130 से अधिक जिलों तक पहुँच गया है.
भारत में IHCI पहल का महत्व:
- इस पहल के माध्यम से देश में हाइपरटेंशन की समस्या से जूझ रहे लोगों की मदद की जा रही है. साथ उसके रोकथाम और नियंत्रण के उपाय बताएं जा रहे है.
- इसके महत्व का अनुमान इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उच्च रक्तचाप से ग्रसित लोगों के लिए एक प्राथमिक देखभाल प्रणाली विकसित किया गया है जो उनको उच्च रक्तचाप की स्थिति में मदद करेगा.
- उच्च रक्तचाप के साथ साथ हार्ट अटैक, स्ट्रोक और गुर्दे (किडनी) से जुड़ी समस्याओं में यह पहल मदद करती है. जिससें इनसे सम्बंधित होने वाली मौतों को कम किया जा सकता है.
- यह पहल भारत के मौजूदा "आयुष्मान भारत" कार्यक्रम को बढ़ावा देता है और भारत सरकार के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करता है.
हाइपरटेंशन क्या है?
मानव में उच्च रक्तचाप की स्थिति को हाइपरटेंशन के रूप में परिभाषित किया गया है. रक्तचाप मानव शरीर की धमनियों के अन्दर रक्त के दाब या बल का माप है. भारत में प्रत्येक 4 वयस्क में से 1 उच्च रक्तचाप से ग्रसित है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation