ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग-2017 में विश्व की सबसे ताकतवर सेनाओं को शामिल किया गया. इस सूची में भारतीय सेना को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है. सूची में कुल 133 देश शामिल हैं जिसमें भारत को अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा स्थान मिला है.
इस सूचकांक को तैयार करने के लिए पचास मानकों को शामिल किया गया जिसमें सैन्य संसाधन, प्राकृतिक संसाधन, उद्योग और भौगोलिक स्थिति और उपलब्ध मानव संसाधन प्रमुख हैं. सूची में देशों की परमाणु ताकत को नहीं गिना गया है लेकिन परमाणु हथियारों की क्षमता को अंक जरूर दिए गए हैं. पाकिस्तान इस रैंकिंग में 13वें स्थान पर है.
ग्लोबल फायरपावर सूची में भारत
• भारत और चीन इस सूचकांक में अपने सर्वाधिक सैनिकों की संख्या के कारण शीर्ष पांच स्थानों पर बने हुए हैं.
• कुल सैनिकों की संख्या के मामले में भारत ने चीन को पीछे छोड़ा है.
• भारत के पास कुल 42,07,250 सैनिक हैं जबकि चीन के पास 37,12,500 ही हैं.
• हालांकि सक्रिय सैनिकों की संख्या के मामले में चीन आगे है. चीन के पास 22.60 लाख ऐसे सैनिक हैं जबकि भारत का यह आंकड़ा 13,62,500 ही है.
• इसमें परमाणु हथियारों के जखीरे को नहीं गिना जाता. हालांकि परमाणु हथियारों की क्षमता रखने वाले देशों को अतिरिक्त अंक दिए जाते हैं. रक्षा बजट भी इस आकलन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है.
ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग में परमाणु हथियारों के जखीरे को नहीं गिना जाता. हालांकि परमाणु हथियारों की क्षमता रखने वाले देशों को अतिरिक्त अंक दिए जाते हैं. रक्षा बजट भी इस आकलन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation