भारतीय सेना लगातार खुद को मजबूत कर रही है. आपको बता दे कि भारत सरकार भी सेना को और ज्यादा मजबूत करने पर ध्यान लगा रही है. इसी बीच अब भारतीय सेना को नए इजराइली 'हेरोन' ड्रोन मिल गए हैं. भारतीय सेना अब इनका इस्तेमाल लद्दाख में चीन की हरकतों को कंट्रोल करने के लिए करेगी.
हालांकि, ड्रोन मिलने कोरोना संक्रमण स्थिति के कारण कुछ महीनों की देरी हुई है लेकिन अब इसके साथ ही भारतीय सेना की निगरानी क्षमताओं को एक बड़ा बढ़ावा मिला है. कोरोना महामारी के कारण कुछ महीनों की देरी के बाद अब एक बार फिर भारतीय रक्षा क्षेत्र को बड़ी मजबूती प्रदान देने की कोशिश शुरू हो गई है.
500 करोड़ रुपये तक के उपकरण
इन ड्रोनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा रक्षाबलों को दी गई आपातकालीन वित्तीय शक्तियों का इस्तेमाल करने हुए लाया गया है. इसके तहत वह चीन के साथ चल रहे सीमा संघर्ष के बीच अपनी युद्धक क्षमताओं को उन्नत करने के लिए 500 करोड़ रुपये तक के उपकरण और सिस्टम खरीद सकते हैं.
इस ड्रोन की खासियत
• इस्राइली मीडिया के अनुसार हेरॉन मार्क-2 ड्रोन दुनिया की सबसे उन्नत तकनीक से लैस है. अपने साथ ये विमान कई तरह के पेलोड ले जाने में सक्षम हैं.
• इस ड्रोन विमान में दमदार रोटेक्स 915 आईएस इंजन लगे हैं जो इसे 10 हजार मीटर की ऊंचाई तक उड़ने में सहायता करते हैं.
• हेरॉन मार्क-2 विमान पहले बनाए गए हेरोन यूएवी का उन्नत मॉडल है. इसकी अधिकतम गति 140 नॉट्स प्रतिघंटे है.
• अब इसके सेंसर को बड़ा आकार दिया गया है और सुधारा गया है जिससे यह बेहद खतरनाक हो गया है. भारतीय सेना अपने कैंप में बैठकर ही अपने दुश्मन के ठिकानों का पता लगा लेगी.
• सबसे खास बात ये है कि इन ड्रोन्स कोई किसी तरह से भी जैम नहीं किया जा सकता. यानी इनमें एंटी-जैमिंग तकनीक लगी है. जो पहले के ड्रोन्स की तुलना में ज्यादा दमदार है.
• हेरॉन ड्रोन एक बार हवा में उठा तो 52 घंटे तक उड़ान भरने में सक्षम है. यह जमीन से 35 हजार फीट यानी साढ़े दस किलोमीटर की ऊंचाई पर बेहद शांति से उड़ता रहता है.
आपको बता दे कि साल 2019 में भी बालाकोट एयर स्ट्राइक के तुरंत बाद भारतीय सेना को यह ड्रोन उपलब्ध कराई गई थीं. हालांकि, ड्रोन मिलने कोरोना संक्रमण स्थिति के कारण कुछ महीनों की देरी हुई है लेकिन अब इसके साथ ही भारतीय सेना की निगरानी क्षमताओं को एक बड़ा बढ़ावा मिला है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation