बिश्केक में दूसरा शंघाई सहयोग संगठन मॉस मीडिया फोरम आयोजित

May 26, 2019, 09:00 IST

फोरम का उद्देश्‍य एससीओ देशों के बीच मॉस मीडिया के क्षेत्र में आदान-प्रदान और सहयोग को मजबूत बनाना है. फोरम एक साथ संगठन का विजन बनाने तथा अंतरराष्‍ट्रीय सूचना क्षेत्र में संगठन छवि को मजबूत बनाने का अनूठा संगठन है.

Indian Delegation participates in Second SCO Mass Media Forum at Bishkek
Indian Delegation participates in Second SCO Mass Media Forum at Bishkek

किर्गिज़स्तान के बिश्केक में 23 मई से 26 मई 2019 तक दूसरा शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) मॉस मीडिया फोरम आयोजित किया गया. फोरम की बैठक में सूचना और प्रसारण मंत्रालय का एक शिष्‍टमंडल भारत का प्रतिनिधित्‍व कर रहा है.

फोरम का उद्घाटन किर्गिज़स्तान गणराज्य के राष्‍ट्रपति एस जीनबेको ने किया. राष्‍ट्रपति ने अपने उद्घाटन भाषण में एसएसीओ के पार‍स्‍परिक विश्‍वास, पड़ोसियों के साथ मैत्रिपूर्ण सम्‍बन्‍ध और ‘शंघाई भावना’’ के साथ क्षेत्रीय सुरक्षा के उद्देश्‍यों को पूरा करने के लिए एससीओ देशों के मॉस मीडिया संगठनों के महत्‍वों को बताया.

फोरम का उद्देश्‍य:

फोरम का उद्देश्‍य एससीओ देशों के बीच मॉस मीडिया के क्षेत्र में आदान-प्रदान और सहयोग को मजबूत बनाना है. फोरम एक साथ संगठन का विजन बनाने तथा अंतरराष्‍ट्रीय सूचना क्षेत्र में संगठन छवि को मजबूत बनाने का अनूठा संगठन है. फोरम में एससीओ देश(सदस्‍य देश, पर्यवेक्षक देश, डॉयलग पार्टनर्स) मास मीडिया प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि तथा एससीओ सचिवालय के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.

आर्टिकल अच्छा लगा? तो वीडियो भी जरुर देखें!

मुख्य बिंदु:

   फोरम की बैठक में भारतीय शिष्‍टमंडल ने देश में मॉस मीडिया के विकास में सूचना और प्रसारण मंत्रालय की महत्‍वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला. शिष्‍टमंडल ने एससीओ साझेदार देशों की विभिन्‍न मास मीडिया एजेंसियों, संगठनों तथा संघों के बीच मीडिया सहयोग और श्रेष्‍ठ व्‍यवहारों के आदान-प्रदान की आवश्‍यकता पर बल दिया.

   शिष्‍टमंडल ने सुझाव दिया कि संयुक्‍त अंतरराष्‍ट्रीय संवाददाता सम्‍मेलनों के साथ मीडियाकर्मियों के आदान-प्रदान का कार्यक्रम चलाया जा सकता है. बैठक में फर्जी समाचारों की समस्‍या से निपटने में एक साथ काम करने के विचार को प्रमुखता से उठाया गया.

   शिष्‍टमंडल ने नवम्‍बर 2019 में गोवा में आयोजित होने वाले भारत अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह की स्‍वर्णजयंती समारोह में शामिल होने के लिए एससीओ सदस्‍य प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया.

   एससीओ के सदस्‍य देशों ने मीडिया फोरम के प्रस्‍ताव को स्‍वीकार किया. जिसमें एससीओ सदस्‍य देशों के मास मीडिया संगठनों के बीच सफल सहयोग की आवश्‍यकता व्‍यक्‍त की गई है.

पहला एससीओ मीडिया समिट:

पहला एससीओ मीडिया समिट 01 जून 2018 को बीजिंग में हुआ था. यह आयोजन ‘शंघाई भावना’ के विकास के नारे के साथ हुआ था. इसमें 16 देशों के 110 मीडिया प्रतिष्‍ठानों ने भाग लिया था. इसमें एससीओ सदस्‍य देश, पर्यवेक्षक देश तथा डॉयलाग पार्टनर्स शामिल हैं.

Download our Current Affairs & GK app from Play Store

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News