Winter Olympics 2022: भारत ने 03 फरवरी 2022 को बीजिंग शीतकालीन ओलिंपिक 2022 का राजनयिक बहिष्कार करने का फैसला किया है. भारत ने 03 फरवरी 2022 को घोषणा किया कि उसके शीर्ष राजनयिक अधिकारी बीजिंग विंटर ओलिंपिक के उद्घाटन और समापन समारोह में भाग नहीं लेंगे.
भारतीय राजनयिकों ने चीन में बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक का बहिष्कार (boycott beijing winter olympics) किया है. दरअसल चीन ने गलवान घाटी (Galwan Valley) में शामिल रहे एक सैन्य कमांडर को शीतकालीन ओलंपिक में मशालवाहक बनाने का निर्णय लिया जिसके बाद भारतीय राजनयिकों ने इसका कड़ा विरोध किया है.
भारत के एकमात्र खिलाड़ी स्कीयर आरिफ खान
भारत के राजनयिक शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन और समापन समारोह में शामिल नहीं होंगे. यह बहिष्कार राजनयिक स्तर पर होगा. इस समारोह में भारतीय एथलीट भाग लेंगे. शीतकालीन ओलंपिक 2022 में भारत के एकमात्र खिलाड़ी स्कीयर आरिफ खान हैं.
यह समारोह कब से कब तक होगा
बीजिंग ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने वाला पहला शहर बन गया है. शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन चार फरवरी से 20 फरवरी तक होगा जबकि शीतकालीन पैरालंपिक खेल चार से 13 मार्च तक होंगे.
भारत ने बहिष्कार क्यों किया?
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बाग्ची ने एक बयान में कहा कि यह वास्तव में खेदजनक है कि चीनी पक्ष ने ओलंपिक जैसे आयोजन का राजनीतिकरण करना चुना है. बीजिंग में यह पूरी तरह से स्पष्ट किया गया है कि भारतीय दूतावास से कोई भी समारोह में हिस्सा नहीं लेगा.
भारत ने कहा कि बीजिंग में भारतीय दूतावास के मामलों के प्रमुख 2022 शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन या समापन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे. भारत ने कहा कि चीन ने गलवान घाटी (Galwan Valley) झड़प में शामिल सैन्य कमांडर को इस प्रतिष्ठित खेल प्रतियोगिता का मशाल धारक बनाकर सम्मानित किया है.
विंटर ओलंपिक 2022 का बहिष्कार
विदेश मंत्रालय के इस घोषणा के बाद देश के सबसे बड़े सरकारी टीवी नेटवर्क ‘प्रसार भारती’ ने भी शीतकालीन ओलंपिक 2022 का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी है. प्रसार भारती के CEO शशि शेखर वेंपाति ने कहा कि 'डीडी स्पोर्ट्स' चैनल बीजिंग में हो रहे विंटर ओलंपिक के उद्घाटन और समापन समारोह का लाइव टेलीकास्ट नहीं करेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation