फीफा द्वारा 15 मार्च 2018 को जारी विश्व रैंकिंग में भारत को 99वां स्थान प्राप्त हुआ है. पिछले एक साल में दूसरा मौका है, जब भारत टॉप 100 में जगह बनाने में सफल रहा.
भारतीय टीम पिछले महीने तक 102वें स्थान पर था, लेकिन छह अंक हासिल करने से टीम को रैंकिंग में फायदा मिला. भारत के अब कुल 339 अंक हैं.
एएफसी कप क्वालीफायर्स:
हाल में एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) कप क्वालीफायर्स 2019 में अच्छा प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम लीबिया के साथ संयुक्त 99वें स्थान पर है. भारत अपना अगला मैच अब 27 मार्च 2018 को किर्गीज गणराज्य के खिलाफ बिस्केक, किर्गिस्तान में खेलेगा.
भारतीय टीम एएफसी कप 2019 के क्वालीफाईंग मैच में जीत दर्ज करके अपनी रैंकिंग में सुधार करने की कोशिश करेगी.
भारत की सर्वश्रेष्ठ रैकिंग:
भारत की सर्वश्रेष्ठ रैकिंग 94 है जो उसने 1996 में हासिल की थी. स्टीफन कांस्टेनटाइन की कोचिंग वाली टीम वर्ष 2017 में 96वें स्थान पर पहुंची थी, लेकिन वह अपने इस स्थान को बरकरार रखने में नाकाम रही थी.
एशियाई फुटबॉल परिसंघ:
भारत एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) के देशों में रैंकिंग में 13वें स्थान पर पहुंच गया है. इस सूची में ईरान (33वें) और ऑस्ट्रेलिया (37वें) टॉप-50 में शामिल देश है.
जर्मनी विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर बना हुआ है. उसके बाद ब्राजील, पुर्तगाल, अर्जेंटीना और बेल्जियम का नंबर आता है.
फीफा रैंकिंग में टॉप 10 टीमें:
रैंक | देश |
1 | जर्मनी |
2 | ब्राज़ील |
3 | पुर्तगाल |
4 | अर्जेंटीना |
5 | बेल्जियम |
6 | पोलैंड |
7 | स्पेन |
8 | स्विट्जरलैंड |
9 | फ्रांस |
10 | चिली |
नोट: फीफा द्वारा जारी शीर्ष दस टीमों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. केवल एक बदलाव है, जिसमें पोलैंड एक स्थान चढ़कर स्पेन के साथ छठे नंबर पर पहुंच गया है. पोलैंड का कुल अंक 1228.07 है, और स्पेन का कुल अंक 1228 है.
फीफा विश्व रैंकिंग:
• यह पुरुषों की फुटबॉल स्पर्धा के लिए दिए जाने वाली रैंकिंग है.
• वर्तमान रैंकिंग प्रक्रिया में टीम द्वारा पिछले चार वर्षों में किये गये प्रदर्शन को आधार बनाकर किया जाता है.
• फीफा के प्रतिभागी देशों को उनके परिणाम के आधार पर चयनित किया जाता है.
• फीफा रैंकिंग की प्रक्रिया दिसंबर 1992 में आरंभ हुई थी.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक बनाने वाले कप्तान बने
Comments
All Comments (0)
Join the conversation