नौसेना संचालनों के महानिदेशक वाइस एडमिरल एसएन घोरमाडे, एवीएसएम, एनएम, और अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (एसएसी) के निदेशक तपन मिश्रा ने अहमदाबाद के सीएसी में 15 मई 2017 को मौसम विज्ञान एवं सामुद्रिक विज्ञान के क्षेत्र में डाटा साझा करने एवं वैज्ञानिक सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया.
इस ऐतिहासिक समारोह का वातावरण एवं सामुद्रिक विज्ञान समूहों या एसएसी के विभिन्न वैज्ञानिकों, नौसेना सामुद्रिक विज्ञान एवं मौसम विज्ञान के प्रमुख निदेशक तथा गुजरात नौसेना क्षेत्र के प्रमुख कर्मचारी अधिकारी ने अवलोकन किया.
इस पहल के साथ, दोनों संगठनों ने आपसी सहयोग के एक समान मंच की शुरुआत की जिसमें एसएसी द्वारा अर्जित वैज्ञानिक प्रगतियों एवं विशेषज्ञताओं को भारतीय नौसेना के प्रयासों के साथ संयोजित किया जाएगा जिससे कि देश के रक्षा बलों को पर्यावरण विज्ञानों एवं उपग्रह डाटा अधिग्रहण प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में तीव्र विकास के अनुरूप रखा जा सके. इसने इन दोनों संगठनों के बीच पहले से ही स्थापित सहयोग को और अधिक बढ़ा दिया है.
सहयोग के क्षेत्रों में शामिल हैं:
• एसएसी द्वारा निर्मित मौसम उत्पादों का संचालन प्रयोग
• पूर्व-लॉन्च सेंसर अंशांकन और लॉन्च सैटेलाइट डेटा सत्यापन के लिए गैर-गोपनीय अवलोकन डेटा को साझा करना
• मौसम की जानकारी उत्पन्न करने के लिए प्रौद्योगिकी का स्थानांतरण
• महासागर मॉडल के लिए अंशांकन और सत्यापन को पूरा करना
• नौसेना एमईटीओसी संगठनों में विभिन्न उपग्रह डाटा प्रोसेसिंग मॉड्यूल की स्थापना के लिए प्रावधान

Comments
All Comments (0)
Join the conversation