भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने हाल ही में नौसेना कर्मियों द्वारा फेसबुक का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. आदेश के अनुसार, नौसेना के ठिकानों, डॉकयार्ड और ऑन-बोर्ड युद्धपोतों पर स्मार्ट फोन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसे देखते हुए ही सभी संवेदनशील जगहों पर सेना के स्मार्टफोन उपयोग करने पर रोक लगा दी गई है.
भारतीय नौसेना के अनुसार, जहाजों और नौसैन्य अड्डों पर अब फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और अन्य मैसेंजर्स समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. भारतीय नौसेना द्वारा यह कठोर कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि हाल ही में सात नौसैनिकों को सोशल मीडिया पर दुश्मन को खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील सूचनाएं लीक करते पकड़ा गया था.
उद्देश्य: भारतीय नौसैनिकों द्वारा फेसबुक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के पीछे मुख्य उद्देश्य संवेदनशील और गोपनीय जानकारी की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. भारतीय नौसेना के अनुसार, यह फैसला सात नौसैनिकों द्वारा सोशल मीडिया पर दुश्मन की खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील सूचनाएं लीक करने के बाद उठाया गया है. |
भारतीय नौसेना में लगभग 67,252 नौसैनिक हैं. फेसबुक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के अतिरिक्त, नौसैनिक क्षेत्रों के भीतर सभी ठिकानों और यहां तक कि जहाजों पर भी स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बैन के इस कदम को हाल के मामलों को जिम्मेदार ठहराया गया है जहां दुश्मन ने इन साइटों तथा सोशल मीडिया नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए नौसैनिकों को निशाना बनाया था.
यह भी पढ़ें:मिग-27 लड़ाकू विमान: अंतिम उड़ान के बाद कारगिल युद्ध का ‘नायक’ हुआ रिटायर
पृष्ठभूमि
यह कड़े कदम हाल ही में सात नौसैनिकों द्वारा सोशल मीडिया पर दुश्मन की खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील सूचनाएं लीक करते पकड़े जाने के तुरंत बाद उठाए गए हैं. यह आदेश 27 दिसंबर 2019 को जारी किया गया था. खुफिया सूचना लीक करने के मामले में 20 दिसंबर 2019 को आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
यह भी पढ़ें:इंद्र-2019: भारत और रूस के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू
Comments
All Comments (0)
Join the conversation