ब्रिटेन में भारतीय मूल की मंत्री प्रीति पटेल ने इस्तीफा दे दिया. उन पर अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री का दायित्व था. उन पर इजराइल के प्रधानमंत्री के साथ गोपनीय मुलाकात करने का आरोप है. कंजर्वेटिव पार्टी की नेता प्रीति पटेल ने अगस्त में इजराइल दौरे के बीच वहां के प्रधानमंत्री से गोपनीय मुलाकात की थी. इस मुलाकात को ब्रिटेन के संविधान के अनुसार राजनयिक प्रोटोकोल का उल्लंघन माना गया.
45 वर्षीय प्रीति पटेल को ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी में प्रमुख नेताओं में गिना जाता है. पार्टी में वह कई अहम पदों पर भी रह चुकी हैं. प्रीति पटेल प्रधानमंत्री थेरेसा मे की कैबिनेट में अकेली अल्पसंख्यक जाति की महिला थीं.
पीएम मोदी और शेख हसीना ने बंधन एक्सप्रेस का शुभारम्भ किया
अन्य त्यागपत्र-
थेरेसा मे सरकार से हाल के सप्ताह में इस्तीफा देने वाली प्रीती पटेल दूसरी मंत्री हैं. इससे पहले रक्षा सचिव सर माइकल फॉलन को यौन उत्पीड़न के आरोप में पद छोड़ना पड़ा. थेरेसा मे के एक और करीबी डैमिएन ग्रीन पर भी इसी तरह के आरोप लगे हैं, कैबिनेट ऑफिस इन आरोपों की जांच कर रही है.
विदेशी राजनयिकों से मुलाकात-
- ब्रिटिश मंत्रिमंडल में प्रीती पटेल को मिले अधिकार के अनुसार वह विदेशी राजनायिकों से मिल सकती थीं. यह उनके काम का हिस्सा था. उसके बावजूद प्रीती पटेल पर इस्तीफा देने का दबाव इसलिए बना क्योंकि उन्होंने इसके बारे में मंत्रिमंडल को जानकारी नहीं दी.
- अगस्त में छुट्टियों के दौरान मंत्रिमंडल ने कई इजराइली राजनेताओं और व्यवसायियों से मुलाकात की. इसके विषय में डिपार्टमेंट ऑफ इंटरनेशनल डेवलपमेंट को अवगत नहीं कराया गया.
- गार्जियन अखबार के अनुसार प्रीती पटेल ने अपने इजरायल दौरे के बारे में विदेश सचिव बोरिस जॉनसन को जानकारी दी. ब्रिटेन विदेश कार्यालय के अधिकारियों ने उनके खिलाफ जानकारी दी.
- प्रीती पटेल यह भी ने स्वीकार किया कि उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू और देश के सुरक्षामंत्री से मुलाकात की. वह देश में कम से कम 12 बार इजराइली अधिकारियों से मिली.
त्यागपत्र का असर-
थेरेसा मे की सरकार अल्पमत में है और जून में सदन का बहुमत हार जाने के बाद सामने आए एक के बाद एक कई विवादों ने सरकार को प्रभावित किया.
ब्रिटेन के विदेश सचिव बोरिस जॉनसन को भी पद से हटाए जाने की मांग तीव्रता से की जा रही है. वह ईरान की जेल में बंद ब्रिटिश महिला की रिहाई कराने में असफल रहे.
विस्तृत current affairs
प्रीती पटेल-
- प्रीती पटेल का पूरा नाम प्रीती सुशील पटेल है. वह भारतीय मूल की ब्रिटिश राजनीतिज्ञ हैं. भारत में वह गुजरात की निवासी हैं.
- वर्ष 2010 से एसेक्स में आफैम हेतु वह ब्रिटेन की संसद सदस्य हैं.
- उन्होंने जुलाई 2016 से नवंबर 2017 तक अंतर्राष्ट्रीय विकास के लिए राज्य सचिव के रूप में कार्य किया.
- प्रीती पटेल का जन्म: 29 मार्च 1972 को लंदन यूनाइटेड किंगडम में हुआ.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation