भारतीय रेलवे ने 1 अप्रैल 2017 से वरिष्ठ नागरिकों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य करने का फैसला किया है. यह फैसला 5 दिसम्बर 2016 को घोषित किया. रेलवे के अनुसार आधार कार्ड ना रखने पर वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली रियायत उन्हें नहीं मिलेगी.
ये आदेश ऑनलाइन और रेलवे काउंटरों से खरीदे जाने वाली टिकटों पर भी लागू होगा. 1 जनवरी से 31 मार्च 2017 तक वरिष्ठक नागरिकों को रेलवे टिकट में छूट पाने के लिए आधारकार्ड दिखाना स्वैच्छिक होगा.
जबकि 1 अप्रैल 2017 के बाद इसे दिखाना अनिवार्य होगा. यदि 1 अप्रैल के बाद कोई वरिष्ठत नागरिक यदि आधार कार्ड नंबर नहीं देता है तो उसे टिकट तो मिलेगी लेकिन उसे किराए में मिलने वाली 50 फीसदी की छूट नहीं दी जाएगी.
इस व्यवस्था में यात्री अनगिनत टिकट बुक करा सकेंगे. इससे रेल टिकटों की दलाली पर भी पूरी तरह से अंकुश लगेगा. रेलवे के अधिकारियों के अनुसार इस योजना का उद्देश्य टिकटों की कालाबाजारी पर रोक लगाना है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation