भारत-नेपाल संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास ‘सूर्य किरण-XIII’ का आयोजन 30 मई से 12 जून 2018 तक उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में किया जायेगा.
यह भारत और नेपाल के बीच सैन्य अभ्यास का तेरहवां संस्करण होगा.
उद्देश्य |
सूर्य किरण सैन्य अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त रूप से पहाड़ी क्षेत्र में आतंकवादरोधी अभियानों को ध्यान में रखकर जवानों को प्रशिक्षित करना है. |
सूर्य किरण-XIII
- इस सैन्य अभ्यास के दौरान दोनों ही देशों के सेनाओं के जवान विभिन्न जवाबी कार्रवाइयों और आतंकवादरोधी अभियानों से जुड़े अपने पूर्व अनुभवों को साझा करेंगे.
- इस दौरान सैनिक आपस में अपने अनुभवों को साझा करेंगे.
- सैन्य अभ्यास में दोनों देशों के करीब 300 जवान हिस्सा लेंगे.
- इस सैन्य युद्धाभ्यास में आपदा प्रबन्धन सहित राहत एवं बचाव के महत्वपूर्ण पहलुओं पर जोर दिया जायेगा.
नोट |
‘सुर्य किरण-XIII’ नेपाल के रक्षा मंत्री ईश्वर पोखरेल की निगरानी में आयोजित होने वाला यह पहला सैन्य अभ्यास होगा, जिन्होंने फरवरी 2018 में पद संभाला था. |
सूर्य किरण अभ्यास:
- सूर्य किरण सैन्य अभ्यास साल में दो बार होता है, जो कि क्रमबद्ध रूप से दोनों ही देशों में आयोजित होता है.
- भारत कई देशों के साथ प्रशिक्षण अभ्यासों में भाग लेता है, लेकिन सैनिकों की संख्या के लिहाज से सूर्य किरण सैन्य अभ्यास सबसे बड़ा होता है.
- संयुक्त सैन्य अभ्यास से दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ेगा और द्विपक्षीय संबंध सुदृढ होंगे.
- भारत-नेपाल संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास सूर्य किरण-XII का शुभारंभ नेपाल के सलझंडी स्थित नेपाल आर्मी बैटल स्कूल (एनएबीएस) में किया गया था.
यह भी पढ़ें: भारतीय सेना का युद्धाभ्यास ‘विजय प्रहार' सफलतापूर्वक संपन्न हुआ
Comments
All Comments (0)
Join the conversation