विंबलडन 2021: भारतीय-अमेरिकी समीर बनर्जी ने जीता जूनियर एकल खिताब

Jul 12, 2021, 15:06 IST

समीर ने छह साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू किया था. समीर के माता-पिता 1980 के दशक में अमेरिका चले गए थे. 

Indian-origin Samir Banerjee lifts Wimbledon boys singles title
Indian-origin Samir Banerjee lifts Wimbledon boys singles title

भारतीय मूल के अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी समीर बनर्जी ने 11 जुलाई 2021 को इतिहास रचते हुए विंबलडन में जूनियर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया. समीर बनर्जी ने 01 घंटे 22 मिनट तक चले फाइनल में हमवतन विक्टर लिलोव को सीधे सेटों में 7-5, 6-3 के अंतर से मात दी.

इस जीत के साथ ही समीर ने खुद को रोजर फेडरर, स्टीफन एडबर्ग, गेल मोंफिल्स जैसे दिग्गजों के एलीट ग्रुप में शामिल कर लिया है. समीर के सामने लिलोव एक बार भी खेल में हावी नहीं हो पाए और आसानी से दोनों सेट गंवा दिए. हालांकि पहले सेट में लिलोव ने थोड़ा सा दम जरूर दिखाया, लेकिन दूसरे सेट में वो पूरी तरह से बेबस नजर आए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

छह साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू किया

समीर ने छह साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू किया था. समीर के माता-पिता 1980 के दशक में अमेरिका चले गए थे. जूनियर फ्रेंच ओपन में समीर बनर्जी पहले दौर में ही बाहर हो गए थे. उन्होंने साल 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीत हासिल की थी. समीर बनर्जी ने 11 साल के बाद ये कमाल किया.

मैच के बाद समीर बनर्जी ने क्या कहा?

मैच के बाद समीर ने कहा कि यह गजब का अनुभव था. यह निश्चित रूप से सबसे बड़ी भीड़ है जिसके सामने मैं खेला. और मुझे लगता है कि मेरे पास अधिकांश भाग के लिए भीड़ का समर्थन था, इसलिए यह एक अद्भुत अनुभव था, और फिर उसके ऊपर जीतना कुछ ऐसा है जो मैं हमेशा याद रखूंगा.

ग्रैंडस्लैम जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी

युकी भांबरी ने साल 2009 में जूनियर एकल खिताब जीता था और वह जूनियर ग्रैंडस्लैम जीतने वाले आखिरी भारतीय थे. वहीं, हरियाणा के रहने वाले सुमित नागल ने साल 2015 में वियतनाम के ली होआंग नाम के साथ विंबलडन बॉयज डबल्स जीता था.

इससे पहले रामनाथन कृष्णन 1954 में जूनियर विंबलडन चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय थे. उनके बेटे रमेश कृष्णन ने साल 1970 जूनियर विंबलडन और जूनियर फ्रेंच ओपन खिताब जीता था. दिग्गज लिएंडर पेस ने 1990 में जूनियर विंबलडन और जूनियर यूएस ओपन का खिताब जीता था.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News