भारत के पहले स्टार्टअप-ऑपरेटेड लॉन्चपैड और मिशन कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन, जानें इसके बारें में
Agnikul Launchpad: भारत के पहले स्टार्टअप-ऑपरेटेड लॉन्चपैड और मिशन कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में किया गया है. इसका विकास स्पेस स्टार्टअप अग्निकुल कॉसमॉस ने किया है. जानें इसके बारें में

Agnikul Launchpad: भारत के पहले स्टार्टअप-ऑपरेटेड लॉन्चपैड और मिशन कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में किया गया है. यह प्राइवेट रूप से डिज़ाइन और ऑपरेटेड लॉन्चपैड है. इसका विकास स्पेस स्टार्टअप अग्निकुल कॉसमॉस ने किया है.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी-मद्रास में इनक्यूबेट किया गया यह स्टार्टअप इस साल के अंत से इस लॉन्चपैड से 'अग्निबाण रॉकेट' को लॉन्च करने की भी योजना बना रहा है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने अग्निकुल लॉन्चपैड का उद्घाटन किया.
इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए इसरो के चेयरपर्सन एस सोमनाथ ने कहा कि ''निजी लॉन्च व्हिकल के लिए पहला विशेष लॉन्चपैड सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) में बनाया गया है. अब, भारत एक और अंतरिक्ष मंच से अंतरिक्ष की यात्रा कर सकता है. अग्निकुल को धन्यवाद.''
First private launchpad & mission control center established on the ISRO campus at Sriharikota was inaugurated by Shri S Somanath on Nov 25, 2022.
— ISRO (@isro) November 28, 2022
A significant step in opening the Indian space sector to private players.https://t.co/dUt2iqsP5M@INSPACeIND @AgnikulCosmos pic.twitter.com/5rm5kvcAHo
अग्निकुल लॉन्चपैड और कंट्रोल सेंटर के बारें में:
अग्निकुल लॉन्चपैड, स्टार्टअप अग्निकुल कॉस्मॉस द्वारा डिज़ाइन किया गया है. जिसको इसरो और IN-SPACe का सपोर्ट प्राप्त है. इस सुविधा के दो भाग है जिसमें अग्निकुल लॉन्चपैड (ALP) और अग्निकुल मिशन कंट्रोल सेंटर (AMCC) शामिल है.
अग्निकुल लॉन्चपैड से पहला मिशन:
अग्निकुल लॉन्चपैड से पहला प्रक्षेपण एक नियंत्रित और निर्देशित मिशन होगा. अग्निकुल कॉस्मॉस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इसके पेटेंट इंजन का इस्तेमाल करते हुए इसे वर्टिकल लॉन्च किया जाएगा.
इसमें कहा गया है कि अग्निबाण एक अत्यधिक अनुकूलन योग्य दो-फेज का प्रक्षेपण यान है जो लगभग 700 किलोमीटर की ऊँचाई पर 100 किलोग्राम पेलोड तक ले जाने में सक्षम है. यह प्लग-एंड-प्ले कॉन्फ़िगरेशन को सक्षम बनाता है.
स्टार्टअप अग्निकुल कॉस्मॉस के बारें में:
अग्निकुल कॉस्मॉस एक प्राइवेट स्पेस स्टार्टअप है जो आईआईटी मद्रास, चेन्नई के राष्ट्रीय दहन अनुसंधान एवं विकास केंद्र (एनसीआरडी) में स्थित है. इसकी स्थापना वर्ष 2017 में की गयी थी. इसका मुख्यालय चेन्नई में स्थित है.
अग्निकुल ने सितंबर 2021 में इसरो की सुविधाओं तक पहुंच और इसके दो फेज वाले लघु-उपग्रह अग्निबाण प्रक्षेपण यान के विकास के लिए तकनीकी विशेषज्ञता के लिए एक रूपरेखा समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. इसके सीईओ श्रीनाथ रविचंद्रन है.
इसे भी पढ़े:
पॉवर मिनिस्ट्री ने 4500 मेगावाट की बिजली खरीद के लिए लांच किया प्लान, जानें इसके बारें में
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS