हाल ही में महाराष्ट्र के मुंबई के गोराई में एस्सेल वर्ल्ड ने एक इंटरेक्टिव बर्ड पार्क (स्वतंत्र पक्षी विहार) लॉन्च किया है. यह बर्ड पार्क अपनी तरह का पहला पक्षी विहार है जहां लोग पक्षियों को छू सकते हैं तथा उनके बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.
इसका मुख्य उद्देश्य एक ऐसा बर्ड पार्क स्थापित करना है, जो अंतर्राष्ट्रीय मानकों को पूरा करता हो. पक्षियों के लिये उपयुक्त रहने की स्थिति सुनिश्चित करने के लिये पार्क को बेहद सावधानीपूर्वक बनाया गया है, ताकि इससे विभिन्न प्रकार के पक्षियों के बारे में लोगों को जागरूक किया जा सके.
मुख्य पक्षी |
इस बर्ड पार्क में मौजूद मुख्य पक्षियों में अफ्रीकन ग्रे तोता, ब्लू गोल्ड मैकाओ, कॉकटेल, रेनबो लौराकीट, टोउकैन चैटरिंग लौरी, सन कौनुर, कैलिफ़ोर्निया क्वेल, गोल्डन पीसेंट, ऑसट्रिच, ब्लैक स्वान, कैरोलिना वुड डक, क्राउन क्रेन आदि. |
मुख्य विशेषताएं
• लगभग 1.4 एकड़ क्षेत्र में फैला अपनी तरह का पहला वर्षावन-थीम वाला पार्क 60 से अधिक प्रजातियों के 500 से अधिक विदेशी पक्षियों का घर है.
• इस पार्क में जलीय पक्षियों के लिये छोटे तालाब बनाए गए हैं तथा उनके प्रजनन की विशेष व्यवस्था की गई है.
• पक्षियों के लिये पीने के पानी की व्यवस्था के साथ इसमें एक विशेष पक्षी-रसोई और स्वास्थ्य सेवा केंद्र भी है.
• पक्षियों के खानपान के लिए खास शेफ को रखा गया है. इसके साथ ही पक्षियों के लिए एक खास हेल्थ सेंटर बनाया गया है.
• इस पार्क की खास बात यह भी है कि यहां सभी पक्षियों की जानकारी आपको उनके पैरों में मिलेगी.
• सभी पक्षियों के पैरों में एक खास तरह का छल्ला पहनाया गया है, जिसमें उनसे संबंधित सभी जानकारी लिखी हुई है. जैसे पक्षी का नाम, कहां से आया है, आदि.
यह भी पढ़ें: सब-सोनिक क्रूज़ मिसाइल 'निर्भय' का सफल परीक्षण
Comments
All Comments (0)
Join the conversation