India nuclear power capacity: केंद्र सरकार ने 16 दिसंबर 2021 को कहा कि भारत की मौजूदा परमाणु ऊर्जा क्षमता (Nuclear Power Capacity) 6,780 मेगावाट है और इसके साल 2031 तक 22,480 मेगावाट तक बढ़ाए जाने की योजना है. प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी.
केंद्र सरकार ने 15 दिसंबर 2021 को कहा कि पिछले सात वर्षों में भारत की स्थापित परमाणु ऊर्जा क्षमता (India nuclear power capacity) 4,780 मेगावाट से बढ़कर 6,780 मेगावाट हो गई जो 40 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी है. यह जानकारी अंतरिक्ष और परमाणु ऊर्जा राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी.
40 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी
परमाणु ऊर्जा राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि देश को सतत ढंग से दीर्घकालीन ऊर्जा सुरक्षा प्रदान करने के लिए तीन चरणों के स्वदेशी परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम पर अमल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों में भारत की स्थापित परमाणु ऊर्जा क्षमता 4,780 मेगावाट से बढ़कर 6,780 मेगावाट हो गई जो 40 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी है.
परमाणु बिजली क्षमता 6780 मेगावाट
परमाणु ऊर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि देश में मौजूदा संस्थापित परमाणु बिजली क्षमता 6780 मेगावाट है और देश के कुल बिजली उत्पादन में परमाणु बिजली का हिस्सा वर्ष 2020-21 में लगभग 3.1 फीसदी था. उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन और मंजूरी प्राप्त परियोजनाओं के क्रमिक रूप से पूरा होने पर वर्ष 2031 तक परमाणु ऊर्जा 22480 मेगावाट तक बढ़ाए जाने की योजना है.
65 करोड़ टन CO2 के उत्सर्जन से मुक्ति
राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि परमाणु ऊर्जा देश की दीर्घकालीन ऊर्जा सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए बड़ी संभावना होने के अलावा स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल है. परमाणु बिजली संयंत्र ने अब तक 75.5 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन किया है और इस प्रकार 65 करोड़ टन कार्बन डाईऑक्साइड (CO2) के उत्सर्जन से मुक्ति मिली है.
परमाणु बिजली का उत्पादन बढ़ाने हेतु उपाय
उन्होंने कहा कि सरकार ने देश में परमाणु बिजली का उत्पादन बढ़ाने के लिए कई उपाय किए हैं. इनमें 10 स्वदेशी भारी पानी रिएक्टरों के लिए प्रशासनिक अनुमोदन और वित्तीय मंजूरी प्रदान करना शामिल हैं. उन्होंने कहा कि थोरियम आधारित वैकल्पिक ईंधन की संभावना पर निरंतर विचार किया जा रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation