भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस चेन्नई को 17 अप्रैल 2017 को चेन्नई को समर्पित किया गया. इस युद्धपोत को नवम्बर 2016 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था.
निर्देशित मिसाइल विध्वंसक पोत आईएनएस चेन्नई को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री तथा पूर्वी नौसेना कमांड के कमांडिंग इन चीफ की मौजूदगी में चेन्नई को समर्पित किया गया.
आईएनएस चेन्नई
• यह भारत का तीसरा निर्देशित विध्वंसक युद्धपोत है जिसे स्वदेश में ही डिज़ाइन किया गया है.
• इस पोत की लम्बाई 163 मीटर है तथा चौड़ाई 17.4 मीटर है.
• यह 7500 टन तक का भार वहन कर सकता है.
• इस पोत पर सतह से सतह पर मार करने में सक्षम सुपर सोनिक ब्रह्मोस मिसाइलें और सतह से हवा में लम्बी दूरी तक वार कर सकने वाली मिसाइलें तैनात की गयी हैं.
• आईएनएस चेन्नई पश्चिमी नौसैनिक कमान, मुम्बई के फ्लैग ऑफिसर कमांडर इन चीफ के संचालन और प्रशासनिक नियंत्रण में कार्यरत है.
• यह परमाणु, जैविक व रासायनिक युद्धक परिस्थितियों में भी लड़ने में सक्षम है.
प्रोजेक्ट 15ए
यह विध्वंसक पोत 15ए कोलकाता क्लास नामक परियोजना के तहत भारतीय नौसेना में तैनात है. इससे पूर्व प्रोजेक्ट 15 दिल्ली क्लास के अंतर्गत विध्वंसक पोत भारतीय नौसेना में शामिल किया गया. इसे 1990 के अंतिम दिनों में नौसेना में शामिल किया गया. इस क्लास में आईएनएस कोलकाता को अगस्त 2014, आईएनएस कोच्ची को 2015 तथा आईएनएस चेन्नई को नवंबर 2016 में नौसेना में शामिल किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation