फ़्रांस स्थित पेरिस के यूनेस्को मुख्यालय में 4 से 5 अप्रैल 2016 को शून्य पर अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसका आयोजन यूनेस्को में भारत के स्थायी प्रतिनिधिमंडल एवं पियरे एवं मैरी क्यूरी यूनिवर्सिटी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
इस अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन में गणित के प्रतिभाशाली एवं उल्लेखनीय इतिहास को साझा किया गया. इस दौरान यूनेस्को द्वारा विश्वभर से गणितज्ञों को जानकारी साझा करने के उद्देश्य से आमंत्रित किया गया.
सम्मेलन के मुख्य बिंदु
• केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी, फ़ील्ड्स मेडल के विजेता एम भार्गव एवं एल लाफ़ोर्ज ने इस सम्मेलन में भाग लिया.
• इस सम्मेलन में निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी:
- रामानुजन के सूत्र और गणित पर उनका स्थायी प्रभाव
- भारतीय गणित - ऋणात्मक संख्याएं, शून्य, इनफिनिटी एवं उससे भी आगे
- शून्य – अनन्तता एवं सेट सिद्धांत
- गणित में अरबी परंपराओं पर पैनल विमर्श
- भारतीय संगीत में गणित की भूमिका
• यूनेस्को मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री द्वारा महान भारतीय गणितज्ञ और खगोलशास्त्री आर्यभट्ट की कांस्य की प्रतिमा का अनावरण किया गया.
पृष्ठभूमि
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी यूनेस्को मुख्यालय में 16-17 नवम्बर 2015 को यूनेस्को की आमसभा में 38वें अधिवेशन में शामिल हुईं.
इस दौरान उन्होंने यूनेस्को के महानिदेशक इरानिया बोकोव से बैठक भी की एवं भारत द्वारा सहयोग दिए जाते रहने का भरोसा दिलाया.
इसी दौरान 22 दिसंबर 2015 राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर दोनों नेताओं ने वर्ष 2016 में 'शून्य' सम्मेलन आयोजित कराये जाने की घोषणा की.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation