भारत सहित विश्वभर में 21 जून 2017 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में योग कार्यक्रम में भाग लिया. इस कार्यक्रम में उनके साथ के राज्यमंत्री राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे. लखनऊ के रमाबाई पार्क में भारी बारिश के बीच ही प्रधानमंत्री ने योग किया. ऊं की ध्वनि के साथ योग कार्यक्रम की शुरुआत हुई.
लखनऊ में योग कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने लगभग 51,000 लोगों के साथ योग किया. बारिश के चलते आधे घंटे की देरी से योग कार्यक्रम शुरू हुआ लेकिन लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा था. यहां सुबह छह बजे से योग अभ्यास शुरू होना था, लेकिन
जोरदार बारिश के चलते कार्यक्रम में खलल पैदा हो गया.
प्रधानमंत्री का बयान
• प्रधानमंत्री मोदी ने योग कार्यक्रम से पहले वहां उपस्थित लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि योग को नमक की तरह अपने जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाएं.
• उन्होंने कहा कि मन को स्थिर रखने में योग का विशेष महत्व है.
• बारिश में भी योग करके लखनऊ वासियों ने अभिनंदनीय कार्य किया है.
• आज योग जन-जन और घर-घर का हिस्सा बन रहा है. विश्व के अनेक देश जो न हमारी संस्कृति को जानते हैं, लेकिन योग से जुड़े हैं.
• अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग को मान्यता देने के बाद से लगातार इसके प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है. पिछले तीन वर्ष में कई योग संस्थान खोले गए.
• योग शिक्षकों की मांग बढ़ी है और योग को पेशेवर रूप में स्वीकार करने के लिए युवा आगे बढ़ रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उद्देश्य
• लोगों को योग के अदभुत फायदों और प्राकृतिक गुणों से परिचित कराना
• योगाभ्यास के जरिये लोगों को प्रकृति के समीप लाना
• विशव भर में योग द्वारा चुनौतीपूर्ण रोगों की दर में कमी लाना.
• विश्व भर में शांतिपूर्ण सहज विकास की प्रवृति पर जोर देना
• योग के माध्यम से तनाव रहित जीवन और अपने खराब स्वास्थ्य को पुनः सही करने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करना.
• स्वस्थ जीवन शैली और आनंदमय जीवन के अधिकार के प्रति सजगता की प्रवृति का योग के माध्यम से जन जन में संचार करना.
Latest Stories
Current Affairs One Liners 03 अक्टूबर 2025: MY भारत मोबाइल ऐप किसने लांच किया?
एक पंक्ति मेंDA Hike 2025: इन कर्मचारियों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफ़ा, जानें कितना बढ़ा DA और कब से मिलेगा लाभ
राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्सCurrent Affairs Quiz 01 अक्टूबर 2025: सरकार ने कितने नए केंन्द्रीय विद्यालयों को खोलने की मंजूरी दी?
डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation