दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग फेस्टिवल 8 मार्च 2017 को नई दिल्ली में आरंभ हुआ. इस फेस्टिवल में लगभग 3500 लोगों के भाग लेने की संभावना जताई जा रही है. इनमें योग गुरु, विद्वान, नीति निर्माता तथा 15-18 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.
मुख्य बिंदु
• इस कार्यक्रम का उद्घाटन केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू द्वारा तालकटोरा स्टेडियम में किया जायेगा.
• इसका आयोजन मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान द्वारा विभिन्न योग संस्थानों के साथ मिलकर किया जा रहा है.
• इस आयोजन में समानांतर योग कार्यशालाएं, व्याख्यान, सत्संग, योग तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
• इसमें योग प्रदर्शनियां भी शामिल होंगी जिनमें 50 से अधिक स्टॉल होंगे तथा योग संबंधी उत्पादों, डीवीडी और किताबें शामिल होंगी.
• इसके अतिरिक्त योग गुरु स्वामी वेद भारती तथा योग गुरु टी के वी देसिकाचर द्वारा योग के फैलाव हेतु दिए गये योगदान के पर आधे दिन का सेमिनार भी आयोजित किया जायेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation