संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की स्वास्थ्य ईकाई ने 13 अप्रैल 2016 को एक अध्ययन की जानकारी देते हुए बताया कि अवसाद एवं तनाव संबंधित रोगों से विश्व में प्रतिवर्ष 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का कारोबार होता है. अध्ययन के अनुसार उपचार में निवेश के बाद बेहतर स्वास्थ्य एवं कार्य क्षमता के कारण चार डॉलर का लाभ अर्जित किया जा सकता है.
स्वास्थ्य एवं अर्थव्यवस्था पर पहली बार किये गये अध्ययन में पता चला कि सबसे अधिक मानसिक रोगों पर व्यय किया जाता है.
यह अध्ययन द लांसेट सायकैट्री में प्रकाशित किया गया.
अवसाद एवं तनाव में बढ़ोतरी
अध्ययन में साधारण मानसिक रोगों को पूरे विश्व में दर्ज किया गया. अध्ययन में पाया गया कि इन समस्याओं में वर्ष 1990 से 2013 में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
इसके अतिरिक्त मानवीय आपात स्थिति एवं देशों के बीच चल रहे संघर्ष से उपचार की आवश्यकता और भी बढ़ जाती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के आंकड़ों के अनुसार प्रत्येक पांच में से एक व्यक्ति अवसाद एवं तनाव से पीड़ित है.
उपचार में निवेश पर रिटर्न
यह अध्ययन 36 निम्न, निम्न-मध्यम एवं उच्च आय वाले देशों में किया गया. इसमें पाया गया कि उपचार के दौरान प्रारंभिक परामर्श के लिए प्रतिवर्ष 147 बिलियन अमेरिकी डॉलर खर्च किये जाते हैं. इसके बावजूद निवेश की तुलना में लाभ अधिक पाया गया.
हालांकि मानसिक रोगों के उपचार में मौजूदा निवेश अपेक्षा के मुकाबले काफी कम है.
विश्व बैंक एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन गठजोड़
विश्व बैंक एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन संयुक्त रूप से वाशिंगटन डीसी में विश्व बैंक समूह द्वारा आयोजित किये जाने वाले – अन्तरराष्ट्रीय मुद्रा कोष स्प्रिंग मीटिंग्स, का आयोजन करेंगे. इन बैठकों का उद्देश्य विश्व भर के वित्त मंत्रियों, विकास एजेंसियों, शैक्षिक विशेषज्ञों और चिकित्सकों के साथ चर्चा करना है कि कैसे मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान केन्द्रित किया जा सके.
इसके अतिरिक्त, मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सुधार करने से, समय से पहले होने वाली मृत्यु दर में 2030 तक एक तिहाई कमी लाई जा सकती है. यह संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा अपनाए गये सतत विकास लक्ष्य-2015 में से एक है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation