IPL 2019 Final: मुंबई इंडियन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर चौथी बार खिताब जीता

May 13, 2019, 09:58 IST

आईपीएल 2019 में जसप्रीत बुमराह मैन ऑफ़ द मैच रहे जबकि केकेआर के आंद्रे रसल इस सीज़न के सबसे कीमती खिलाड़ी रहे, उन्होंने 510 रन बनाये जबकि 11 विकेट लिए.

आईपीएल 2019 का खिताब मुंबई इंडियन्स ने जीता
आईपीएल 2019 का खिताब मुंबई इंडियन्स ने जीता

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 के फाइनल मुकाबले में 12 मई 2019 को मुंबई इंडियन्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को एक रन से हराकर खिताब जीत लिया. मुंबई इंडियन्स ने चौथी बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया है.

हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट पर 149 रन बनाये लेकिन चेन्नई की टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर 148 रन ही बना पाई. जसप्रीत बुमराह मैन ऑफ़ द मैच रहे जबकि केकेआर के आंद्रे रसल सबसे कीमती खिलाड़ी रहे, उन्होंने 510 रन बनाये जबकि 11 विकेट लिए.

आईपीएल 2019 अवार्ड्स

आईपीएल अवॉर्ड

प्राइज़ मनी

विजेता

प्रदर्शन

विजेता टीम

20 करोड़ रुपये

मुंबई इंडियन्स

प्रथम

उप-विजेता टीम

12.5 करोड़ रुपये

चेन्नई सुपरकिंग्स

द्वितीय

एमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द सीज़न

10 लाख रुपये

शुभमन गिल (केकेआर)

296 रन

पर्पल कैप (सबसे ज्यादा विकेट)

10 लाख रुपये

इमरान ताहिर

26 विकेट

ऑरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन)

10 लाख रुपये

डेविड वॉर्नर

692 रन

बेस्ट कैच ऑफ़ द सीज़न

10 लाख रुपये

कीरोन पोलार्ड

चेन्नई के खिलाफ मैच में सुरेश रैना का कैच

गेम चेंजर ऑफ़ द सीज़न

10 लाख रुपये

राहुल चाहर

13 मैच, 13 विकेट

स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द सीज़न

10 लाख रुपये

लोकेश राहुल

14 मैच, 593 रन

आईपीएल 2019 फाइनल मैच

•    मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 149 रन बनाए. मुंबई के लिए सर्वाधिक रन कीरोन पोलार्ड (नाबाद 41) ने बनाए. उन्होंने 25 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के मारे.
•    क्विंटन डिकॉक (29), रोहित शर्मा (15), सूर्यकुमार यादव (15), ईशान किशन (23), हार्दिक पांड्या (16), राहुल चहर (0), मिशेल मैक्लेनघन (0), क्रुणाल पांड्या ने 7 रनों का योगदान दिया.
•    दूसरी ओर, चेन्नई के लिए डुप्लेसिस (26), सुरेश रैना (8), एमएस धोनी (2), अंबाती रायडू ने 1 रन बनाए.
•    चेन्नई की टीम के खिलाड़ी शेन वॉटसन (80) की शानदार पारी के बावजूद 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर टीम सिर्फ 148 रन ही बना सकी. वॉटसन ने 59 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के मारे.

आर्टिकल अच्छा लगा? तो वीडियो भी जरुर देखें

आईपीएल खिताब की विजेता टीमें

वर्ष

विजेता टीम

2008

राजस्थान रॉयल्स

2009

डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद     

2010

चेन्नई सुपर किंग्स

2011

चेन्नई सुपर किंग्स

2012

कोलकाता नाइट राइडर्स

2013

मुंबई इंडियंस

2014

कोलकाता नाइट राइडर्स

2015

मुंबई इंडियंस

2016

सनराइजर्स हैदराबाद

2017 

मुंबई इंडियंस

2018 

चेन्नई सुपर किंग्स

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News