IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में 30 सितंबर 2021 को चेन्नई और हैदराबाद टीम के बीच मुकाबला होगा. चेन्नई टीम इस समय प्वॉइंट टेबल पर टॉप है वहीं हैदराबाद टीम प्वॉइंट टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर है. आईपीएल 2021 के 44वें मैच में हैदराबाद का मुकाबला चेन्नई टीम से होना है.
चेन्नई टीम की कोशिश होगी कि वो हैदराबाद को हराकर प्वॉइंट टेबल में अपनी स्थिति और मजबूत करे. वहीं हैदराबाद टीम की कोशिश होगी कि वो मैच जीतकर अपनी खराब हालत में थोड़ा सुधार करे. हैदराबाद की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना ना के बराबर है. हैदराबाद टीम का लक्ष्य अब सम्मान बचाना है.
मैच कब खेला जाएगा
आईपीएल 2021 में हैदराबाद बनाम चेन्नई टीम आज (30 सितंबर) को खेला जाएगा.
मैच कहां खेला जाएगा
आईपीएल 2021 में हैदराबाद बनाम चेन्नई टीम शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.
कितने बजे शुरू होगा मैच
चेन्नई टीम और हैदराबाद टीम के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.
टॉस कितने बजे होगा
चेन्नई टीम और हैदराबाद टीम के बीच मुकाबले में आज शाम 7 बजे टॉस होगा.
किस चैनल पर मैच का प्रसारण होगा
चेन्नई टीम और हैदराबाद टीम के बीच आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं
चेन्नई टीम और हैदराबाद टीम के बीच आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं.
आईपीएल 15 अक्टूबर को होगा फाइनल
आईपीएल 2021 (IPL 2021) का फाइनल मैच 15 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा, जबकि पहला क्वालिफायर 10 अक्टूबर को दुबई में आयोजित होगा, जबकि एलिमिनेटर और दूसरा क्वालिफायर क्रमश: 11 और 13 अक्टूबर को शारजाह में खेला जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation