बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के प्रबंधन को संभालेगा. इरडा ने सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का प्रबंधन करने के लिए एक प्रशासक नियुक्त किया है.
इरडा ने अपने आदेश में कहा कि नियामक के महाप्रबंधक आर. के. शर्मा को तत्काल प्रभाव से प्रशासक नियुक्त किया गया है.
इरडा ने कहा की व्यवस्थापक बीमा अधिनियम, 1938 के तहत लागू प्रावधानों के अनुसार बीमाकर्ता के व्यवसाय के प्रबंधन का संचालन नियामक करेगा.
वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान अप्रैल-मई माह के बीच 1.53 करोड़ रुपये की 665 पॉलिसी बेची हैं. कंपनी ने वर्ष 2016-17 में 16,058 ग्राहकों से 44.68 करोड़ रुपये का प्रीमियम इकट्ठा किया था.
इरडा ने कहा है की प्रशासक बीमा अधिनियम 1938 के तहत लागू होने वाली शक्तियों और कर्तव्यों के तहत कार्य करेगा और कारोबार का बेहतर आर्थिक संगत दक्षता के साथ प्रबंधन करेगा.
इसके अलावा प्रशासक बीमा अधिनियम 1938 की धारा 52बी के तहत जीवन बीमा पॉलिसी धारकों के सामान्यव हितों की रक्षा के लिए कार्रवाई के लिए उठाए जाने वाले सबसे लाभप्रद कदमों के बारे में अपनी रिपोर्ट जल्दि से जल्दि नियामक को सौंपेगा.
नियामक ने कहा है कि सभी पॉलिसी धारकों के दावों और अन्य लाभों के अनुरोधों को 30 दिनों की अवधि के भीतर नियमों के अनुसार निपटारा किया जाना चाहिए. नियामक ने यह भी कहा कि पॉलिसी धारकों के लिए बेहतर सेवा और सुचारू ढंग से कम्पानी का कामकाज सुनिश्चित करना अब प्रशासक का दायित्व होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation