इरफान पठान ने रचा इतिहास, सीपीएल खिलाड़ी ड्राफ्ट में शामिल होने वाले पहले भारतीय

May 17, 2019, 11:11 IST

इरफान पठान पिछले दो सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा नहीं ले सके थे. वे पिछली बार साल 2017 में गुजरात लायंस के लिए खेले थे.

Irfan Pathan Becomes First Indian To Sign Up For Caribbean Premier League Players Draft
Irfan Pathan Becomes First Indian To Sign Up For Caribbean Premier League Players Draft

ऑलराउंडर इरफान पठान 16 मई 2019 को कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में शामिल होने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गये. सीपीएल 2019 के खिलाड़ियों के ड्रॉफ्ट घोषणा की गई जिसमें इरफान में एकमात्र भारतीय हैं.

इरफान पठान अगर सीपीएल की नीलामी में खरीद लिए जाते हैं तो वह किसी बड़ी विदेशी टी-20 लीग में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे. नीलामी के लिए तैयार 20 देशों के कुल 536 खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में इरफान पठान को शामिल किया गया है.

आईपीएल में दो साल से नहीं खेले इरफान पठान:

इरफान पठान पिछले दो सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा नहीं ले सके थे. वे पिछली बार साल 2017 में गुजरात लायंस के लिए खेले थे. तब उन्हें केवल एक मैच में खेलने का मौका मिला था. वे साल 2016 में पुणे सुपरजाएंट्स के लिए केवल चार मैच खेले थे.

कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की नीलामी:

कैरेबियन प्रीमियर लीग की नीलामी 22 मई 2019 को लंदन में आयोजित की जाएगी. इसमें 6 टीमें एलेक्स हेल्स, राशिद खान, शाकिब अल हसन और जेपी डुमिनी जैसे विदेशी खिलाड़ियों के अतिरिक्त आंद्रे रसेल और सुनील नरेन जैसे घरलू खिलाड़ियों पर दाव लगाएंगी.

सीपीएल में बारबाडोस ट्राइडेंट्स, गुयाना अमेजन वॉरियर, जमैका तलावाहस, सेंट कीट्स एंड नेविस पैट्रियट, सेंट लूसिया स्टार्स और ट्रिनबागो नाइटराइडर्स की टीमें खेलती हैं.

सीपीएल के खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में भारत के इरफान पठान के अतिरिक्त बरमुडा और ओमान का एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अतिरिक्त यूएसए, स्कॉटलैंड, केन्या, नेपाल, हांगकांग और कनाडा जैसी एसोसिएट टीमों के खिलडियों को भी ड्रॉफ्ट में जगह मिली है.

कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) का आयोजन:

कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) का आयोजन 04 सितंबर से 12 अक्टूबर के बीच होना है. कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) एक वार्षिक कैरेबियन ट्वेंटी -20 क्रिकेट में आयोजित टूर्नामेंट है.

सीपीएल की शुरुआत साल 2013 में किया गया था. यह वर्तमान में हीरो मोटोकॉर्प द्वारा प्रायोजित है. टूर्नामेंट में 6 फ्रेंचाइजी शामिल हैं जिनमें से 15 अनुबंधित खिलाड़ी हैं.

इरफान पठान के बारे में:

•   इरफ़ान पठान का जन्म 27 अक्टूबर 1984 को गुजरात के बरोदरा में हुआ था.

•   इरफ़ान पठान एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं. वे बाएं हाथ से गेंदबाजी और बाएं ही हाथ से बल्लेबाजी करते हैं.

•   ये मुख्य रूप से तो गेंदबाज है लेकिन ये हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में आते हैं.

•   उन्होंने दिसंबर 2003 में 19 साल के उम्र में अपना पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेला था. उन्हें इस मैच में बाये हाथ के गेंदबाज ज़हीर खान चोटिल होने के कारण खेलने का मौका मिला था.

•   भारत की ओर से इरफान पठान 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी-20 मैच खेल चुके हैं.

•   इरफ़ान पठान को साल 2004 के पुरस्कार समारोह में आई सी सी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द इयर का ख़िताब से सम्मानित किया गया था.

•   उन्होंने साल 2004 में श्रीलंका में हुए एशिया कप में भी शानदार प्रदर्शन किया था.

आर्टिकल अच्छा लगा? तो वीडियो भी जरुर देखें!

यह भी पढ़ें: इगोर स्टिमैक भारतीय फुटबॉल टीम के कोच नियुक्त

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News