इस्कॉन की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस्कॉन गोवर्धन ईको विलेज को ग्रीन प्लैटिनम अवार्ड दिया गया. राजस्थान स्थित पालघर जिले में इस्कॉन (अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ) द्वारा स्थापित किए गए पर्यावरण अनुकूल गोवर्धन गांव को ‘ग्रीन प्लैटिनम पुरस्कार’ दिया गया.
राजस्थान के जयपुर में इस महीने की शुरुआत में आयोजित ग्रीन बिल्डिंग कांग्रेस-2017 के दौरान इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) द्वारा स्थापित यह पुरस्कार गांव के निदेशक गौरंग दास को दिया गया. गांव के सह-संस्थापक राधानाथ स्वामी महाराज ने कहा इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को पाना इस्कॉन के लिए बड़े सम्मान की बात है.
उन्होंने कहा, “गोवर्धन ईको विलेज आत्म-निर्भर कृषि समुदाय है. हम ग्रामीण जनसंख्या की बेहतरी के लिए प्रयास जारी रखेंगे और देश को पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए प्रयासरत रहेंगे.”
अमेरिकी लेखक जॉर्ज सांडर्स ने मैन बुकर पुरस्कार जीता
मुख्य बिंदु
• यह एक कृषि प्रधान गांव है जहां किसान समुदाय की अधिकता है.
• गोवर्धन इको विलेज एक खूबसूरत दृश्यावली के समीप 100 एकड़ में बसा गांव है.
• वर्ष 2003 में इसकी स्थापना के समय से ही यहां आर्गेनिक फार्मिंग, गाय संरक्षण एवं विकास, ऊर्जा विकल्प तथा सतत विकास के अन्य कार्यों पर ध्यान दिया जा रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation