इस 22 दिसंबर, 2020 को इजरायल की सरकार गिर गई, क्योंकि देश की संसद निर्धारित समय सीमा के भीतर बजट पारित करने में विफल रही. यह देश अब दो वर्षों के भीतर अपने चौथे चुनावों की ओर अग्रसर है. संभवत: जरायल में मार्च, 2021 में चुनाव होंगे.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके गठबंधन सहयोगी और ब्लू एंड व्हाइट पार्टी के नेता बेनी गैंट्ज़ ने अपनी सात महीने पुरानी सरकार गिरने के लिए एक दूसरे को दोषी ठहराया है.
नेतन्याहू ने ब्लू एंड व्हाइट पार्टी पर आरोप लगाते हुए यह कहा कि, यह मूल गठबंधन के समझौते को जरूरत के मुताबिक संशोधित करने के समझौतों से हट गई और उन्हें इस कोरोना संकट के दौरान अनावश्यक चुनावों में खींच लिया. प्रधानमंत्री ने अपने इस बयान में आगे यह भी कि, वे चुनाव नहीं चाहते हैं और उन्होंने इसके खिलाफ अपना मतदान किया है लेकिन, वे चुनाव से डरते नहीं हैं क्योंकि वे जीतेंगे.
गैंट्ज़ ने नेतन्याहू पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का जिक्र करते हुए यह दावा किया है कि, प्रधानमंत्री अपने मुकदमे के पक्षधर हैं, जनहित के नहीं; अर्थव्यवस्था के पुनरुत्थान को सुनिश्चित करने और आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करने के बजाय पूरे देश को अनिश्चितता के दौर में खींचने की तैयारी कर रहे हैं.
आपातकालीन गठबंधन सरकार
• तीन अनिर्णायक चुनावों के बाद, बेनी गैंट्ज़ ने अप्रैल, 2020 में 'आपातकालीन गठबंधन सरकार' बनाने के लिए बेंजामिन नेतन्याहू के साथ जुड़ने के लिए अपनी सहमति व्यक्त की थी.
• दोनों नेताओं के बीच हुए इस समझौते के तहत, 18 महीने के बाद नेतन्याहू के स्थान पर आने वाले अगले 18 महीने के लिए बेनी गैंट्ज़ प्रधानमंत्री होंगे और यह क्रम/ रोटेशन सरकार की मौजूदा अवधि पूरा होने तक ऐसे ही चलेगा.
• इस समझौते में एक खामी शामिल थी कि, अगर 22 दिसंबर की मध्यरात्रि की समयसीमा से पहले कानून निर्माता बजट पर सहमत नहीं हो पाए तो यह सरकार गिर जाएगी.
• इज़राइल की राष्ट्रीय विधायिका, क्नेस्सेट 22 दिसंबर, 2020 के शुरुआती घंटों में बिल को पारित करने में विफल रही, जिससे यह सरकार गिर गई.
पृष्ठभूमि
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 19 दिसंबर, 2020 को कोविड -19 वैक्सीन लगवाने वाले पहले इज़राइली बन गए थे, वे सभी इज़राइलियों के टीकाकरण के लिए मार्ग प्रशस्त कर रहे थे और उन्हें यह दिखा रहे थे कि यह वैक्सीन उपयोग के लिए सुरक्षित है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation