वाईएसआर कांग्रेस चीफ जगनमोहन रेड्डी ने 30 मई 2019 को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हा ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलवाई. उनके शपथ ग्रहण समारोह द्रमुक पार्टी प्रमुख एमके स्टालिन और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव मौजूद रहे. जगनमोहन रेड्डी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अन्य पार्टियों के दिग्गज नेता भी शामिल हुए.
आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद वह दूसरे मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले रहे हैं. विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल करने वाले जगन रेड्डी ने अपने प्रतिद्वंदी चंद्रबाबू नायडू को करारी शिकस्त दी थी. शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले राष्ट्रगान हुआ.
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने विधानसभा चुनाव में अपनी हार को स्वीकार करते हुए राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन को अपना इस्तीफा सौंपा दिया था. राज्यपाल ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया था और चंद्रबाबू नायडू को वैकल्पिक व्यवस्था होने तक अपने काम को जारी रखने के लिए कहा था.
वाईएसआर ने विधानसभा चुनाव में 175 में से 151 सीट हासिल की हैं. वहीं उनके विपक्षी नेता और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को महज 23 सीट ही मिल पाई हैं. लोकसभा सीट में 25 में से 22 वाईएसआर के खाते में आई हैं, वहीं तेलुगु देशम पार्टी को केवल तीन सीटें मिली हैं. |
जगनमोहन रेड्डी के बारे में:
• जगनमोहन रेड्डी का जन्म 21 दिसंबर 1972 को आंध्र प्रदेश के कड़प्पा जिले में हुआ था. वह आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के बेटे हैं. वह तेलुगु अखबार साक्षी और चैनल साक्षी टीवी के संस्थापक हैं.
• उन्होंने राजनीति में आने से पहले साल 1999-2000 में कर्नाटक के पास संदूर में पावर कंपनी स्थापित कर बिजनेस की शुरुआत की थी. इस कंपनी का कामकाज पूर्वोत्तर के राज्यों तक बढ़ाया था.
• वायएसआऱ कांग्रेस पार्टी के प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने 2009 में राजनीति में डेब्यू किया था. साल 2009 में वो कडप्पा लोकसभा क्षेत्र से सांसद बने थे.
• उन्होंने कॉमर्स से स्नातक किया है. उनकी छोटी बहन शर्मिला भी राजनीति में हैं.
• साल 2009 में 15वीं लोकसभा से अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू करने वाले जगनमोहन का परिवार लंबे समय से राजनीति से जुड़ा रहा है.
• उन्होंने व्यक्तिगत मामला बताते हुए कांग्रेस पार्टी से ख़ुद से अलग कर लिया था. उन्होंने 29 नवंबर 2010 को लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया.
• उन्होंने 07 दिसंबर 2010 को घोषणा की कि वह 45 दिनों में अपनी नई राजनीतिक पार्टी का गठन करेंगे.
• जगनमोहन रेड्डी में बहुत सी विशेषताएं हैं, वह कार्यकर्ताओं को नेतृत्व देते हुए उनमें उत्साह भरते हैं.
• उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा हैदराबाद पब्लिक स्कूल से की. जबकि स्नातक निजाम कॉलेज से पूरा किया. उन्होंने बी.कॉम और एमबीए की डिग्री भी हासिल की.
• जगमोहन रेड्डी साल 1996 में वैवाहिक बंधन में बंधे और उनकी दो बेटियां हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation