जवाहरलाल नेहरू पोर्ट कंटेनर टर्मिनल (जेएनपीसीटी) को वर्ष 2017 में 0.6 मिलियन से अधिक टीईयू श्रेणी हेतु "कंटेनर टर्मिनल ऑफ द ईयर" के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मुंबई में आयोजित गेटवे पुरस्कार समारोह 2017 में जेएनपीसीटी को यह पुरस्कार प्रदान किया गया.
जवाहरलाल नेहरू पोर्ट कंटेनर टर्मिनल (जेएनपीसीटी), जवाहरलाल नेहरू पोर्ट के अधीन कार्यरत है. जवाहरलाल नेहरू पोर्ट कंटेनर टर्मिनल (जेएनपीसीटी) को वर्ष 2017 का कंटेनर टर्मिनल ऑफ द ईयर का पुरस्कार भीड़-भाड़ कम करने, कंटेनरों की सुचारू सुपुर्दगी और प्रतिकूल परिस्थितियों के मध्य व्यापार को सहायता प्रदान करने और बुनियादी ढांचे में सुधार में सक्रिय रणनीतियों के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया है.
जवाहरलाल नेहरू पोर्ट कंटेनर टर्मिनल (जेएनपीसीटी) के उपाध्यक्ष नीरज बंसल के अनुसार 'जेएनपीसीटी' पिछले कुछ वर्षों में विकासगति का सृजन करने में सफल हुआ. जेएनपीसीटी को यह उपलब्धि टर्मिनल और बंदरगाह की समग्र दक्षता बढ़ाने के लिए की गई विभिन्न पहलों के कारण प्राप्त हुई है. इन पहलों ने अब सकारात्मक परिणाम दिखाने शुरू कर दिये हैं.
गेटवे पुरस्कार-
- गेटवे पुरस्कार भारतीय समुद्री उद्योग में सर्वोत्तम प्रथाओं, नवाचार और प्रेरणा को प्रोत्साहित और मान्यता देने हेतु स्थापित किया गया.
- गेटवे पुरस्कारों के दसवें संस्करण में भारतीय समुद्री उद्योग में व्यक्तिगत रूप से और संगठनों द्वारा अर्जित उत्कृष्ट उपलब्धियों और असाधारण कार्य निष्पादन का प्रदर्शन किया गया.
जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह-
- जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह या न्हावा शेवा अरब सागर तट पर मुंबई के दक्षिण में स्थित एक प्रमुख बंदरगाह है. इस बंदरगाह का निर्माण मुंबई बंदरगाह के यातायात के दबाव को कम करने के लिये किया गया.
- मुख्य रूप से यहाँ मालवाहक जहाजों का आवागमन होता है.
- यह भारत का सबसे बड़ा कंटेनर बंदरगाह है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation