अमेजन की स्थापना करने वाले जेफ बेजोस 05 जुलाई 2021 को आधिकारिक रूप से रिटायर हो गए हैं. कंपनी की कमान अब अमेजन वेब सर्विसेज के एक्जीक्यूटिव एंडी जेसी के हाथ होगी. उनका नाम अब अमेजन डॉट कॉम के प्रेसिडेंट एवं सीईओ के तौर पर अपडेट कर दिया गया है.
बेजोस कंपनी में कार्यकारी चेयरमैन बने रहेंगे. जेफ बेजोस ने मई 2021 में रिटायर होने का घोषणा किया था. उन्होंने पांच जुलाई से एंडी जेसी को यह जिम्मेदारी देने की बात कही थी. नए सीईओ एंडी जेसी पिछले 20 वर्षों से अमेजन का क्लाउड चला रहे हैं.
जेफ बेजोस ने यह तारीख क्यों चुना
जेफ बेजोस ने रिटायरमेंट के लिए यह तारीख चुनी, क्योंकि इससे उनकी संवेदनाएं जुड़ी हैं. दरअसल, 27 साल पहले 5 जुलाई 1994 को अमेजन की शुरुआत हुई थी. यह इसलिए भी खास है, क्योंकि इसी दिन उन्होंने एक छोटे से गैराज से अमेजन की नींव डाली थी. अब वह दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार है. कंपनी अब ऑनलाइन शॉपिंग की दुनिया में बड़ा नाम बन चुकी है.
एंडी जेसी कौन हैं?
एंडी जेसी पिछले दशक में टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बहुत बड़ा नाम हैं. जेसी इससे पहले अमेजन की वेब सर्विस के चीफ के रूप में जिम्मेदारी संभाली है और कंपनी को टेक्नोलॉजी की दुनिया में नया आयाम दिया है.
एंडी जेसी ने साल 1997 में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ग्रेजुएशन किया. उन्होंने इसके बाद अमेजन कंपनी ज्वाइन की थी. इसके बाद उन्होंने अमेजन वेब सर्विसेज की स्थापना की और फिर इसे लाखों लोगों द्वारा यूज किए जाने वाले क्लाउड प्लेटफॉर्म में डेवलप किया.
अमेजन: एक नजर में
अमेजन की शुरुआत साल 1994 में एक गेराज से ऑनलाइन बुकस्टोर के तौर पर हुई. समय के साथ कंपनी का कारोबार बढ़ता गया और आज यह 1.7 लाख करोड़ डॉलर मार्केट कैप वाली कंपनी है. कंपनी ने पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन रिटेल से अपना ध्यान ई-कॉमर्स, क्लाउड कम्प्यूटिंग, हेल्थकेयर, बैंकिंग आदि क्षेत्रों पर केंद्रित किया है. अमेजन ने साल 2015 में वैल्युबल ब्रांड की गिनती में वालमार्ट को भी पीछे छोड़ दिया.
अमेजन का क्लाउड कारोबार संभालने वाली इकाई अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) ने इस साल मार्च तिमाही में कारोबार में 32 प्रतिशत का जबर्दस्त उछाल दर्ज किया था. बेजोस एयरोस्पेस कंपनी ब्लू ऑरिजन के भी संस्थापक हैं, जो अंतरिक्षयानों की लागत कम करने और सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation