लॉन्च हुआ रिलायंस Jio फाइबर, जानिए प्लान और उससे जुड़े खास बातें

Sep 6, 2019, 14:50 IST

जियोफाइबर का प्लान 699 रुपये से शुरू होगा और यह अधिकतम 8,499 रुपये प्रति माह का होगा.

jio giga fiber1
jio giga fiber1

रिलायंस जियो ने 05 सितम्बर 2019 को अपनी ब्रॉडबैंड सेवा ‘जियोफाइबर' को शुरू किया. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) द्वारा 12 अगस्त 2019 को 42वें वार्षिक जनरल मीटिंग का आयोजन किया गया था. कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने घोषणा किया था की रिलायंस जियो 34 करोड़ ग्राहकों के साथ देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी बन गई है. इसके अलावा विश्व में दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अनुसार, ग्राहकों को 700 रुपये प्रतिमहीने की शुरुआती कीमत में इस ब्रॉडबैंड सेवा का लाभ मिलेगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज की 42वी एजीएम मुंबई में हुई थी. घोषणा के मुताबिक जियो के वेलकम ऑफर में यूजर्स को एचडी एलईडी टीवी और फ्री सेटअप बॉक्स मिल सकता है. रिलायंस जियो फाइबर को देश के 1,600 शहरों या कस्बों में पहुंचाया जाएगा.

जियो गीगाफाइबर क्या है?

जियो गीगाफाइबर एक हाईस्पीड इंटरनेट सेवा है. इसके तहत इंटरनेट के अलावा कॉलिंग, टीवी, डीटीएच की सुविधा भी प्राप्त किया जा सकता हैं. जियो गीगाफाइबर के एक कनेक्शन पर एक साथ 40 डिवाइस कनेक्ट की जा सकती हैं. ग्राहकों को ट्रायल के दौरान 100 एमबीपीएस की स्पीड से डाटा दिया जा रहा है. इसके लिए कंपनी 4500 रुपए सिक्योरिटी के तौर पर ले रही है.

जियो फाइबर सर्विस के प्लान

जियो फाइबरनेट ब्रॉडबैंड सर्विस के साथ कंपनी उपभोक्ता को फ्री 4K सेट-टॉप बॉक्स और फ्री लैंडलाइन कनेक्शन भी देगी.

जियो लैंड लाइन से 500 रुपये मासिक किराये पर अमेरिका तथा कनाडा में असीमित अंतरराष्ट्रीय फोन कॉल भी की जा सकेगी.

जियो गीगा फाइबर की सबसे न्यूनतम स्पीड भारत में100 एमबीपीएस होगी.

कंपनी का एक जीबीपीएस तक की स्पीड उपलब्ध कराने के प्लान हैं. 'जियो गीगा फाइबर' के प्लान 700 रुपये मासिक से शुरू होकर 10,000 रुपये मासिक तक होंगे. 

1,600 शहरों या कस्बों में पहुंचाने का लक्ष्य

रिलायंस जियो फाइबर को देश के 1,600 शहरों या कस्बों में पहुंचाया जाएगा. जियो फाइबर कनेक्शन दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, जयपुर, हैदराबाद, सूरत, वड़ोदरा, चेन्नई, नोएडा, गाजियाबाद, भुवनेश्वर, वाराणसी, इलाहाबाद, बेंगलुरु, सूरत, आगरा, मेरठ, विशाखापट्टनम, लखनऊ जमशेदपुर, हरिद्वार, गया, पटना, पोर्ट ब्लेयर और पंजाब सहित कई शहरों में उपलब्ध हैं.

करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News