जो बाइडेन (Joe Biden) ने 20 जनवरी 2021 को एक ऐतिहासिक समारोह में अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. डेमोक्रेटिक नेता बाइडेन को प्रधान न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने कैपिटल बिल्डिंग के ‘वेस्ट फ्रंट' में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. उनसे पहले कमला हैरिस ने देश की पहली महिला उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. वे देश की 49वीं उपराष्ट्रपति हैं. उन्हें अमेरिका की पहली महिला उप राष्ट्रपति बनने का गौरव भी हासिल हुआ है.
अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शपथ लेने के बाद कहा कि हम अमेरिका को एकजुट करेंगे. यह लोकतंत्र का दिन है, यह अमेरिका का दिन है. यह उम्मीद, दोबारा खड़े होने और हर चुनौती से निपटने का दिन है. जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका में हर व्यक्ति की आवाज सुनी जाएगी. अमेरिका विभाजनकारी, धार्मिक भेदभाव, नस्लवाद को खारिज कर अपना एकजुट चेहरा पेश करेगा.
बाइडेन अमेरिकी इतिहास में 15वें ऐसे उपराष्ट्रपति
बाइडेन अमेरिकी इतिहास में 15वें ऐसे उपराष्ट्रपति हैं, जो राष्ट्रपति पद तक पहुंचे हैं. रिचर्ड निक्सन के अलावा ऐसे महज दूसरे राष्ट्रपति हैं, जिनके उप राष्ट्रपति के कार्यकाल और राष्ट्रपति के कार्यकाल के बीच अंतर रहा हो.
25,000 से अधिक नेशनल गार्ड तैनात
इस बार समारोह में कम लोगों को आमंत्रित किया गया है. शपथग्रहण समारोह के आयोजन स्थल पर तथा आसपास 25,000 से अधिक नेशनल गार्ड तैनात थे ताकि सत्ता हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से हो सके.बाइडन और हैरिस शपथ से पहले गिरजाघर में प्रार्थना सभा में शामिल हुए. बाइडेन अमेरिका के इतिहास में सबसे अधिक उम्र के राष्ट्रपति हैं.
बाइडेन: एक नजर में
जोसेफ रॉबिनेटी बाइडेन का जन्म पेनसिलवेनिया में 1942 में हुआ था. इसके बाद उनका परिवार डेलावेयर में आ गया था. 29 वर्ष की उम्र में वो सीनेट में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के सीनेटर बने थे.
बाइडेन साल 2008 से लेकर साल 2016 तक ओबामा प्रशासन में बतौर उप-राष्ट्रपति रहे. बाइडेन का जन्म पेंसिल्वेनिया राज्य में साल 1942 में हुआ था.
बाइडेन सीनेट में अपनी लंबी-लंबी स्पीच देने के लिए जाने जाते हैं. बाइडेन लॉ प्रोफेसर रहे हैं और उन्होंने वाइडनर यूनिवर्सिटी डेलावेयर लॉ स्कूल में साल 1991 से साल 2008 तक पढ़ाया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation