जेपी डुमिनी ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की

Mar 15, 2019, 19:25 IST

जेपी डुमिनी वर्ष 2017 में टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. हालांकि जेपी डुमिनी टीम के लिए टी-20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे.

JP Duminy to retire from ODIs after World Cup
JP Duminy to retire from ODIs after World Cup

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जेपी डुमिनी ने इंग्लैंड में होने वाले आगामी विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है.

जेपी डुमिनी वर्ष 2017 में टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. हालांकि जेपी डुमिनी टीम के लिए टी-20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे.

जेपी डुमिनी के बारे में:

•   जेपी डुमिनी अफ्रीका के प्रमुख क्रिकेट खिलाड़ी हैं.

•   जेपी डुमिनी का जन्म 14 अप्रैल 1984 को केपटाउन, दक्षिण अफ्रीका में हुआ था.

•   वे बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं. डुमिनी एक सफल बल्लेबाज है.

•   इंग्लैंड में होने वाला विश्व कप जेपी डुमिनी का तीसरा विश्व कप होगा. वे इससे पहले वर्ष 2011 और वर्ष 2015 का विश्व कप खेल चुके हैं.

•   उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक 193 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 37.39 के औसत से 5047 रन बनाए हैं और 68 विकेट भी लिए हैं.

•   जेपी डुमिनी के नाम पर रिकॉर्ड है कि वह कभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रन आऊट नहीं हुए हैं.

•   डुमिनी का वनडे क्रिकेट में ये 194वां मैच होगा.

•   उन्होंने साल 2004 में श्रीलंका के खिलाफ अपना डेब्यू किया था.

•   डुमिनी ने कुल 46 टेस्ट मैचों में 2103 रन बनाए हैं. इसमें छह शतक और 8 हाफ सेंचुरी शामिल हैं.

 

यह भी पढ़ें: श्रीसंत को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने हटाया आजीवन प्रतिबंधडुमिनी

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News