सियरा लियोन के विपक्षी उम्मीदवार जुलियस माडा बिओ पश्चिमी अफ्रीकी देश सियरा लियोन के नए राष्ट्रपति निर्वाचित घोषित किए गए हैं.
राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने 04 अप्रैल 2018 को बिओ के निर्वाचन की घोषणा की. गत 31 मार्च को हुए चुनाव में सियरा लिओन पीपुल्स पार्टी के बिओ को 51.81 प्रतिशत वोट हासिल हुए.
उन्होंने पूर्व विदेश मंत्री और सत्तारुढ़ ऑल पीपुल्स कांग्रेस के उम्मीदवार सामुरा कामरा को हराकर यह जीत हासिल की जिन्हें 48.19 प्रतिशत वोट हासिल हुए.
वर्ष 1996 में कुछ समय के लिए सत्ता संभालने वाले बिओ निवर्तमान राष्ट्रपति एर्नेस्ट बाई कोरोमा का स्थान लेंगे. कोरोमा समय-सीमा निर्धारित होने के कारण फिर से चुनाव नहीं लड़ सके.
मुख्य न्यायाधीश अब्दुलाई हामिद चार्म ने इस घोषणा के बाद रायटर से कहा कि नए राष्ट्रपति जल्द ही शपथ ग्रहण करेंगे.
जुलियस माडा बिओ के बारे में
• जुलियस माडा का जन्म 12 मई 1964 को हुआ था. वे रिटायर्ड ब्रिगेडियर हैं.
• वे 16 जनवरी 1996 से 29 मार्च 1996 तक सिएरा लियोन के मिलिट्री प्रमुख रहे.
• उन्होंने सियरा लियोन में मिलिट्री शासन की अगुवाई की थी. उन्होंने इस कारवाई को सियरा लियोन में लोकतंत्र स्थापित करने के लिए उचित कदम बताया था.
• सेना से रिटायरमेंट के बाद वे अमेरिका चले गये थे जहां उन्होंने इंटरनेशनल अफेयर्स में स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की.
• वे राजनीति में सक्रिय रूप में उतरने से पूर्व अमेरिकी फर्म इंटरनेशनल सिस्टम्स साइंस कारपोरेशन के अध्यक्ष भी थे.
• इसके बाद वे वर्ष 2005 में सियरा लियोन पीपल्स पार्टी के सदस्य बने. इसी वर्ष उन्हें पार्टी अध्यक्ष भी निर्वाचित किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation