ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने टाइगर ग्लोबल के पूर्व एग्जिक्यूटिव कल्याण कृष्णमूर्ति को सीईओ नियुक्त किया. इसके साथ ही बिनी बंसल को ग्रुप सीईओ बनाया गया है.
सह संस्थापक सचिन बंसल कार्यकारी चेयरमैन बने रहेंगे. कल्याण कृष्णमूर्ति ने जून 2016 में बतौर कॉमर्स यूनिट हेड फ्लिपकार्ट जॉइन किया था. टाइगर ग्लोबल फ्लिपकार्ट की सबसे बड़ी शेयर होल्डर कंपनी है.
ग्रुप की फैशन यूनिट मिंत्रा-जबॉन्ग के सीईओ अनंत नारायण और पेमेंट यूनिट फोनपे के सीईओ समीर निगम बिनी बंसल को रिपोर्ट करेंगे. सेठ इंजीनियरिंग ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख रवि गरिकापति के साथ मिलकर कृष्णमूर्ति को रिपोर्ट करेंगे.
कल्याण कृष्णमूर्ति के बारे में:
• कल्याण कृष्णमूर्ति मई 2013 से 5 नवंबर 2014 तक फ्लिपकार्ट ऑनलाइन सर्विसेज में अंतरिम चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के पद पर थे.
• वे फ्लिपकार्ट से पहले टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट एलएलसी में फाइनेंस एंड पोर्टफोलियो कंपनियों के एमडी और डायरेक्टर थे.
• वे ईबे में फाइनेंशियल प्लानिंग के डायरेक्टर रहे चुके हैं.
• कृष्णमूर्ति प्रोक्टर एंड गैम्बल, सनशाइन टीहाउस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर भी रह चुके हैं.
• उन्होंने फिलिपिन्स के एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से एबीएम की डिग्री की है.
फ्लिपकार्ट के बारे में:
• फ्लिपकार्ट भारत की एक ई-कॉमर्स कम्पनी है.
• फ्लिपकार्ट का मुख्यालय बंगलौर में स्थित है.
• इसकी स्थापना वर्ष 2007 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के स्नातक सचिन बंसल और बिनी बंसल द्वारा की गई थी.
• यह पुस्तकों की ऑनलाइन खरीद-बिक्री लिए बनी वेबसाइट अब अपने ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य वस्तुएं खरीदने का विकल्प भी देती है.
• फ्लिपकार्ट पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई-गिफ्ट वाउचर और सुपुर्दगी पर नकद अदायगी के ज़रिये भुगतान किया जा सकता है.
• फ्लिपकार्ड ने अपने उत्पाद 'डिजिफ्लिप' नाम से बेचना शुरू किया है जिसमें पेन-ड्राइव, कैमरा-बैग, कम्प्यूटर तथा हेडफोन के सामान आदि हैं.
• वर्तमान में, फ्लिपकार्ट में 33000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation