लोक सभा चुनाव की जब भी बात होती है तो, ऐसा अक्सर कहा जाता है कि देश की राजनीतिक दिशा यूपी से ही तय होती है साथ ही यह भी कहा जाता है कि पीएम की कुर्सी की रास्ता यूपी से होकर ही जाता है क्योंकि यहां की 80 लोकसभा सीटें चुनाव की तस्वीर बदल देती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 18वीं लोकसभा के लिए 543 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के परिणामों की घोषणा के लिए मतगणना का काम सुबह 8 बजे से जारी है.
UP Lok Sabha Election Result 2024 |
यहां देखें: BJP के जीते उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
यहां हम यूपी की कैसरगंज सीट सहित यूपी की प्रमुख लोकसभा सीटों के रुझान और परिणामों की लेटेस्ट अपडेट आपको दे रहे है. आप सभी results.eci.gov.in और sec.up.nic.in पर नतीजों की latest अपडेट देख सकते है. यूपी की कैसरगंज सीट पर समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच मुकाबला होता रहा है. 1996 से 2009 तक यह सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ रही. साल 2009 में बृजभूषण शरण सिंह ने सपा के टिकट पर यहां से जीत हासिल की थी. हालाँकि, बाद में वह भाजपा में चले गए और 2014 और 2019 में दो बार जीते.
लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 रुझान:
NDA- 298
'INDIA'- 225
OTH- 20
Chunav Result कैसरगंज से करण भूषण 64875 वोटों से आगे -Update: 04 June 01:22 PM UP Lok Sabha Election Result 2024: मछलीशहर से प्रिया सरोज आगेयूपी की मछलीशहर लोकसभा सीट से सपा की प्रिया सरोज 27028 वोटों से आगे चल रही है. -Update: 04 June 01:21 PM Chunav Result कैसरगंज से बीजेपी आगे: बीजेपी के करण भूषण सिंह 11647 वोटों से आगे -Update: 04 June 10:20 AM Chunav Result NDA vs INDIA काटें की टक्कर अब तक हुई डाक मतपत्रों की गिनती से पता चलता है कि एनडीए और इंडिया ब्लॉक में काटें की टक्कर चल रही है. प्रारंभिक रुझानों के आधार पर टीवी रिपोर्टों के अनुसार, एनडीए 255 सीटों पर आगे है जबकि इंडिया ब्लॉक 250 सीटों पर आगे चल रहा है. -Update: 04 June 9:48 AM Chunav Result मध्य प्रदेश में क्लीन स्वीप मध्य प्रदेश में भाजपा क्लीन स्वीप की ओर, 29 में से 29 सीटों पर रुझानों में आगे -Update: 04 June 9:43 AM Chunav Result बिहार का क्या है हाल बिहार में बदला रुझानों का गणित, एनडीए अब 31 पर आगे, महागठबंधन सात सीटों पर -Update: 04 June 9:42 AM Bihar eci results constituency wise एनडीए 272 सीटों पर आगे पटना साहिब में रविशंकर 500 वोटों से आगे, पाटलिपुत्र सीट पर मीसा भारती आगे -Update: 04 June 9:06 AM eci results constituency wise एनडीए 272 सीटों पर आगे अब तक हुई डाक मतपत्रों की गिनती से पता चलता है कि एनडीए को इंडिया ब्लॉक पर भारी बढ़त मिल रही है. प्रारंभिक रुझानों के आधार पर टीवी रिपोर्टों के अनुसार, एनडीए 272 सीटों पर आगे है जबकि इंडिया ब्लॉक 188 सीटों पर आगे चल रहा है. -Update: 04 June 9:04 AM lok sabha election 2024 पीएम मोदी वाराणसी से आगे शुरुआती रुझानों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से आगे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल की वायनाड और यूपी की रायबरेली सीटों पर आगे हैं। ये रुझान अभी भी डाक मतपत्रों पर आधारित हैं और ईवीएम वोटों की गिनती अभी शुरू होनी बाकी है. -Update: 04 June 8:45 AM election result पश्चिम बंगाल का क्या है हाल पश्चिम बंगाल में शिकायतों का सिलसिला जारी रहा क्योंकि टीएमसी के अभिषेक बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे भाजपा के उम्मीदवार अभिजीत दास (बॉबी) ने आरोप लगाया कि उनके कुछ एजेंटों को मतगणना केंद्र से बाहर कर दिया गया था. -Update: 04 June 8:39 AM Lok sabha election result 2024 रुझानों में NDA आगेजैसे ही डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हुई, कई टेलीविजन चैनलों के अनुसार, शुरुआती रुझानों में ही भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने बढ़त बना ली है. इंडिया टुडे ने एनडीए को 230 सीटों पर बढ़त दी है, जबकि विपक्ष का इंडिया ब्लॉक 110 पर है. -Update: 04 June 8:36 AM Lok sabha election 2024 शुरूआती रुझाने आने शुरू: रुझानों में NDA 50 और INDIA गठबंधन भी 50 सीटों पर आगे चल रही है. -Update: 04 June 8:22 PM |
कैसरगंज बनी हॉट सीट
उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट की बात करें तो यहां से भाजपा सांसद और पूर्व डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में है. बता दें कि महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों के कारण बृजभूषण शरण सिंह चर्चा में आये थे. कैसरगंज को बृजभूषण का गढ़ माना जाता है. इस बार बीजेपी ने उनके बेटे करण भूषण सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं सपा ने पूर्व बीजेपी सांसद दद्दन मिश्रा के बड़े भाई भगत राम मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है.
कौन है करण भूषण सिंह
कैसरगंज से बीजेपी उम्मीदवार करण भूषण सिंह बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के बेटे हैं. साल 2009 के बाद पहली बार बीजेपी ने अपने कद्दावर नेता और मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट से हटाते हुए उनके बेटे को टिकट दे दिया.
करण की बात करें तो वह डबल ट्रैप शूटिंग में राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस मैनेजमेंट में डिप्लोमा की पढ़ाई की है. करण भूषण सिंह, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के युवा नेता रूप में शुमार है. करण भूषण ने डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से बीबीए और कानून की पढ़ाई पूरी की है. करण गोंडा के नवाबगंज में सहकारी ग्राम विकास बैंक के अध्यक्ष भी हैं.
बृजभूषण सिंह की साख दांव पर
कैसरगंज और गोंडा के आसपास के क्षेत्र पर बृजभूषण सिंह का अच्छा प्रभाव है, जिस कारण बीजेपी हाईकमान ने उनके बेटे को टिकट देने का फैसला लिया था. बीजेपी यूपी की सभी सीटों के मौजूदा समीकरण को देखते हुए ही अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे थे.
यूपी की प्रमुख सीटों का क्या है हाल
बीजेपी उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से 75 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं पांच सीटें गठबंधन के साथियों के पास है. यूपी में समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में ‘INDIA’ भी ताल ठोक रहा है. वहीं बहुजन समाज पार्टी की बात करें तो वह अकेले ही चुनाव लड़ रही है. आप यहां यूपी की प्रमुख सीटों का ताजा हाल देख सकते है-
यूपी लोकसभा परिणाम 2024 | |||
लोकसभा क्षेत्र | NDA | INDIA | अन्य |
वाराणसी | नरेंद्र मोदी | ||
अयोध्या | |||
सहारनपुर | |||
कन्नौज | |||
लखनऊ | |||
कैराना | |||
गोरखपुर | |||
आजमगढ़ | |||
मुजफ्फरनगर | |||
रामपुर | |||
मैनपुरी | |||
कैसरगंज | करण भूषण सिंह | ||
मुरादाबाद | |||
संभल | |||
मेरठ | |||
गाजियाबाद | |||
अलीगढ़ | |||
मथुरा | |||
बदायूं | |||
रायबरेली | |||
अमेठी | |||
प्रतापगढ़ | |||
इटावा | |||
फूलपुर | |||
प्रयागराज | |||
घोसी | |||
बलिया | |||
जौनपुर | |||
मछलीशहर | |||
मिर्जापुर |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation