भारतीय फिल्मों में कई सालों से काम कर रही अभिनेत्री कैटरीना कैफ को मालदीप की ग्लोबल टूरिज्म एम्बेसडर बनाया गया है। कैटरीना कैफ भारत में ढेरों ब्रांड का बड़ा चेहरा हैं। सोशल मीडिया पर विजिट मालदीव ने इस खबर को शेयर करते हुए कहा कि वे कैटरीना कैफ को ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर बनाकर काफी खुश हैं।
कैटरीना ने सोशल मीडिया की इस पोस्ट का जवाब देते हुए अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि “मालदीव लग्जरी और नेचुरल ब्यूटी के लिए जाना जाता है, एक ऐसी जगह जहां सादगी और शांति मिलती है। सनी साइड ऑफ लाइफ का फेस बनकर मुझे खुशी हो रही है।"
🌴✨ We are beyond thrilled to welcome Katrina Kaif as the Global Ambassador of #VisitMaldives! ✨🌴
— Visit Maldives (@visitmaldives) June 10, 2025
A true icon of grace and elegance, Katrina perfectly captures the essence of the Maldives, luxury, serenity, and unforgettable experiences. pic.twitter.com/UTW3suSVsy
आगे कैटरीना ने कहा कि “इस कोलोबरेशन के जरिए मैं दुनिया भर के लोगोंं को मालदीव की खासियत और बेहतरीन अनुभव को साझा करने के लिए उत्साहित हूं।”
क्यों चुना गया कैटरीना को:
विजिट मालदीव ने हाल ही में समर सेल कैंपेन लॉन्च किया है ताकि दुनियाभर से ज्यादा से ज्यादा लोग मालदीव की खूबसूरती, समृद्ध समुद्री जीवन और लग्जरी अनुभवों को जान व इसका आनंद ले सकें। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने मालदीव की यात्रा पर भी जा सकते हैं। देश के पर्यटन विभाग की ओर से 11 जून को घोषणा की गई की 7 जून 2025 तक मालदीव में दस लाख तक पर्यटन आएंगे।
भारत-मालदीव रिलेशन:
मालदीव ने कैटरीना कैफ को टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाने का निर्णय पीएम मोदी की यात्रा के ठीक एक महीने पहले लिया है। पिछले साल की शुरुआत में हुए मतभेदों के बाद यह संकेत दोनों देशों के बीच संबंधों में आई नरमी का संकेत देता है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation