कज़ान एवं बुडापेस्ट शॉर्ट कोर्स विश्व स्विमिंग चैंपियनशिप का आयोजन करेंगे

Jul 18, 2017, 11:29 IST

चीन के शहर होंग्जू में वर्ष 2018 में शॉर्ट कोर्स विश्व स्विमिंग चैंपियनशिप आयोजन होगा और 2020 में आबूधाबी भी शॉर्ट कोर्स विश्व स्विमिंग चैंपियनशिप का आयोजन करेगा.

Kazan and Budapest to host 2022, 2024 FINA Short Course World Swimming Championshipsअंतरराष्ट्रीय स्विमिंग फेडरेशन (फीना) द्वारा 17 जुलाई 2017 को यह घोषणा की गयी कि रूस का शहर कज़ान एवं हंगरी शहर बुडापेस्ट क्रमशः वर्ष 2022 एवं 2024 में शॉर्ट कोर्स स्विमिंग चैंपियनशिप का आयोजन करेंगे.

फीना ने 2017 वर्ल्ड एक्वाटिक्स चैंपियनशिप के आयोजन स्थल बुडापेस्ट में एक बैठक के बाद यह निर्णय लिया.

रूस और हंगरी के शहरों के बाद, हांगकांग और ताइपे सिटी भी इस सूची में शामिल थे.

इसके अतिरिक्त चीन के शहर होंग्जू में वर्ष 2018 में शॉर्ट कोर्स विश्व स्विमिंग चैंपियनशिप आयोजन होगा. इसके अतिरिक्त वर्ष 2020 में आबूधाबी भी शॉर्ट कोर्स विश्व स्विमिंग चैंपियनशिप का आयोजन करेगा.

 

CA eBook

अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग फेडरेशन

•    अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग फेडरेशन का गठन किया गया. यह विश्वभर में वॉटर स्पोर्ट्स संबंधित आयोजन करता है.

•    यह उन अंतरराष्ट्रीय महासंघों में से एक है जो आईओसी अथवा अन्य अंतरराष्ट्रीय खेल कार्यक्रमों का प्रबंधन करता है.

•    इसका मुख्यालय स्विट्ज़रलैंड में स्थित है.

•    यह फेडरेशन फिलहाल स्विमिंग, डाइविंग, वॉटर पोलो एवं ओपन वॉटर स्विमिंग के खेल प्रबंधनों को देखता है.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News