भारत और सऊदी अरब के बीच 20 फरवरी 2019 को 5 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. ये समझौते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच बातचीत के बाद हुए.
इसके अतिरिक्त सऊदी क्राउन प्रिंस ने खुफिया सूचना साझा करने सहित दूसरे क्षेत्रों में भारत के साथ सहयोग करने की बात कही है. सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान 19 फरवरी 2019 को दो दिन की यात्रा पर भारत पहुंचे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़ते हुए खुद सऊदी क्राउन प्रिंस का स्वागत करने पहुंचे थे. सऊदी क्राउन प्रिंस भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा पर आए थे.
भारत और सऊदी अरब के बीच हुए ये समझौते:
समझौतों की सूची | |||
क्र. सं. | समझौते/एमओयू का नाम | भारतीय पक्ष द्वारा आदान-प्रदान | सऊदी अरब पक्ष द्वारा आदान-प्रदान |
1. | राष्ट्रीय निवेश एवं अवसंरचना कोष में निवेश करने पर भारत सरकार और सऊदी अरब साम्राज्य की सरकार के बीच सहमति पत्र | सुषमा स्वराज, विदेश मंत्री | खालिद अल फलीह, ऊर्जा व उद्योग और खनिज संसाधन मंत्री |
| पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत के पर्यटन मंत्रालय और सऊदी अरब के पर्यटन आयोग एवं सऊदी अरब साम्राज्य की राष्ट्रीय धरोहर के बीच सहमति पत्र | टी एस त्रिमूर्ति, सचिव (ईआर) | अदेल अल-जुबीर, विदेश राज्य मंत्री |
3. | आवास के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत सरकार और सऊदी अरब की सरकार के बीच सहमति पत्र | अहमद जावेद, सऊदी अरब में भारत के राजदूत | डॉ. माजिद बिन अब्दुल्लाह अल कसाबी, वाणिज्य एवं निवेश मंत्री |
4. | द्विपक्षीय निवेश संबंध मजबूत करने के लिए भारत के इन्वेस्ट इंडिया और सऊदी अरब साम्राज्य की सऊदी अरबियन जनरल इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी के बीच फ्रेमवर्क सहयोग कार्यक्रम | अहमद जावेद, सऊदी अरब में भारत के राजदूत | डॉ. माजिद बिन अब्दुल्लाह अल कसाबी, वाणिज्य एवं निवेश मंत्री |
5. | श्रव्य-दृश्य कार्यक्रम का आदान-प्रदान करने के उद्देश्य से प्रसार भारती, नई दिल्ली, भारत और सऊदी ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (एसबीसी), सऊदी अरब के बीच प्रसारण संबंधी सहयोग के लिए एमओयू | अहमद जावेद, सऊदी अरब में भारत के राजदूत | डॉ. तुर्की अब्दुल्लाह अल-शबानाह, मीडिया मंत्री |
नोटः सऊदी अरब पक्ष ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) से जुड़े फ्रेमवर्क समझौते पर भी हस्ताक्षर किए हैं.
भारत-सऊदी अरब के संयुक्त वक्तव्य:
भारत में 100 अरब डॉलर निवेश के लिए तैयार: भारत और सऊदी अरब ने अपने आर्थिक संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने तथा ऊर्जा संबंधों को खरीददार-विक्रेता से आगे बढ़ाते हुए सामरिक गठजोड़ में तब्दील करने का संकल्प व्यक्त किया है. सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने भारत में विभिन्न क्षेत्रों में 100 अरब डॉलर के निवेश करने की घोषणा की.
भारतीय कैदियों को रिहा करने का फैसला: भारत के दौरे पर आए सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद अपने देश की जेलों में बंद 850 भारतीय कैदियों को रिहा करने का फैसला किया है.
भारतीय हज यात्रियों का कोटा बढ़ा: सऊदी अरब ने भारत से जाने वाले हज यात्रियों का कोटा बढ़ा कर दो लाख सालाना करने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद के बीच हैदराबाद हाउस में हुई प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक में सऊदी अरब ने इस आशय की घोषणा की. वर्ष 2018 में भारतीय हज यात्रियों का कोटा एक लाख 75 हजार 25 था.
सऊदी अरब भारत का चौथा सबसे बड़ा कारोबारी पार्टनर:
सऊदी अरब भारत का चौथा सबसे बड़ा कारोबारी साझेदार है. 2017-18 के दौरान दोनों देशों के बीच 1.95 लाख करोड़ का सालाना कारोबार हो रहा था. सऊदी अरब भारत की कुल जरूरत का 17% कच्चा तेल और 32% एलपीजी मुहैया करा रहा है.
यह भी पढ़ें: सौर गठबंधन समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 73वां देश बना सऊदी अरब
Comments
All Comments (0)
Join the conversation