हरियाणा सरकार ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 को लेकर बड़ा फैसला लिया है. हरियाणा में आयोजित की जाने वाली खेलो इंडिया यूथ गेम्स को टाल दिया गया है. गेम्स का आयोजन इसी साल नवंबर में हरियाणा में किया जाना था लेकिन राज्य की सरकार कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए इस अब अगले साल फरवरी में आयोजित करने का निर्णय लिया है.
हरियाणा सरकार कोरोना को देखते हुए फिलहाल कोई जोखिम नहीं उठाना चाह रही है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभंकर ‘धाकड़’ होगा. राज्य सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में खेलो इंडिया यूथ गेम्स हरियाणा 2021 को लेकर एक बैठक बुलाई गई जिसमें इसे अगले साल कराने पर सहमति बनी.
कोविड-19 प्रोटॉकाल नियमों का पालन
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोविड-19 प्रोटॉकाल नियमों का पालन खेलों के दौरान किया जाना चाहिए. खेलो इंडिया यूथ गेम्स अंडर-18 श्रेणी में होने हैं. अभी 18 वर्ष से कम आयु के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन नहीं है, इसलिए बेहद ज्यादा एहतियात बरतना जरूरी है.
खेलों का शुभंकर ‘धाकड़’ तय
खेल निदेशक पंकज नैन ने बताया कि खेलों का शुभंकर ‘धाकड़’ तय कर लिया गया है. ‘जर्सी’ एवं ‘लोगो’ भी शीघ्र ही जारी कर दिए जाएंगे. पंचकूला, चंडीगढ़, शाहाबाद, अंबाला और दिल्ली पांच स्थानों पर 21 से 30 नवंबर 2021 तक खेलों का आयोजन करवाने का प्रस्ताव था. कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए तिथि को आगे बढ़ाना आवश्यक हो गया है.
8500 खिलाडि़यों के भाग लेने की सम्भावना
पंकज नैन ने गेम्स अंडर-18 आयु वर्ग में होने हैं, जिसमें पांच स्वदेशी गेम्स सहित कुल 25 खेल प्रतियोगिताएं होंगी और लगभग 8500 खिलाडि़यों के भाग लेने की सम्भावना है. इनमें 5072 एथलीट्स होंगे. 2400 महिला एवं 2672 पुरुष खिलाड़ी शमिल होंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation