भारतीय क्रिकेट टीम के ट्वेंटी-20 फॉर्मेट के खिलाड़ी के. एल. राहुल को विजडन इंडिया द्वारा सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के रूप में चयनित किया. विजडन इंडिया अलमैनेक के छठे संस्करण में के.एल. राहुल को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है.
गौरतलब है कि के एल राहुल टी-20 फार्मेट के सफल बल्लेबाजों में शामिल हैं. वे टी-20 मैचों में कप्तान विराट कोहली से भी ज्यादा रन औसत रखने वाले बल्लेबाज हैं. के एल राहुल का ट्वेंटी-20 में रन औसत 50.89 और विराट कोहली का रन औसत 50.85 है.
के एल राहुल के बारे में
• 18 अप्रैल 1992 को जन्मे के एल राहुल घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं. इनका पूरा नाम कन्नौर लोकेश राहुल है.
• राहुल 2010 आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप में भारत के लिए खेले थे.
• इसके अलावा वे आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं.
• राहुल मेलबर्न में 2014-15 टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ पहली बार आये और अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरूआत की थी.
• सिडनी में अपने दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक (110 रन) बनाया और इंगलैंड के खिलाफ 18 दिसंबर 2016 को टेस्ट मैच में लोकेश ने 199 रन बनाऐ थे.
• प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ राहुल जीवन मेंडिस की गेंद पर वह हिट विकेट हुए. अंतरराष्ट्रीय टी-20 में हिट विकेट आउट होने वाले वो पहले भारतीय और दुनिया के नौवें बल्लेबाज हैं.
• केन्या के बल्लेबाज डेविड ओबुया अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में हिट विकेट आउट होने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी थे.
विजडन क्रिकेटर्स अलमैनेक
विज्डन क्रिकेटर्स' अलमैनेक (जिसे अक्सर सीधे तौर पर विजडन के रूप में या बोलचाल की भाषा में "क्रिकेट के बाइबिल" के रूप में संदर्भित किया जाता है) क्रिकेट की एक संदर्भ पुस्तक है जिसे युनाइटेड किंगडम में प्रतिवर्ष प्रकाशित किया जाता है. इसे दुनिया की सबसे प्रसिद्ध खेल संदर्भ पुस्तक माना जाता है. विजडन की स्थापना 1864 में अंग्रेजी क्रिकेटर जॉन विज्डन (1826-84) द्वारा फ्रेड लिलीव्हाइट के द गाइड टू क्रिकेटर्स के प्रतियोगी के रूप में की गयी थी. इसका वार्षिक प्रकाशन निर्बाध रूप से आज भी निरंतर जारी रखा गया है. परंपरागत विजडन क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर पुरस्कार की शुरुआत 1889 में हुई थी और विजडन लीडिंग क्रिकेटर्स ऑफ द वर्ल्ड पुरस्कार 2004 में शुरू किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation