वर्ष 1912 में अटलांटिक महासागर में डूबे टाइटैनिक जहाज के मलबे को दिखाने गया 5 यात्रियों वाला पनडुब्बी टाइटन सबमर्सिबल उत्तरी अटलांटिक महासागर में लापता हो गया था. सबमरीन में सवार सभी पर्यटकों को मृत घोषित कर दिया गया है.
जिसको रेस्क्यू करने के पूरे प्रयास किये जा रहे थे. अमेरिकी और कनाडाई टीम उस पनडुब्बी की तलाश में जुटी हुई थी. यह जहाज रविवार को लापता हो गया था जो टाइटैनिक जहाज़ के मलबे वाली जगह की ओर गया था.
'विस्फोट' की आशंका:
टाइटन सबमर्सिबलके सभी पर्यटकों को मृत घोषित कर दिया गया है. अमेरिकी कोस्ट गार्ड के अधिकारियों ने सबमरीन में 'विस्फोट' की आशंका जताई है. इसमें सबमरीन की संचालक कंपनी के सीईओ भी मौजूद थे. रेस्क्यू अभियान में शामिल एक अधिकारी के अनुसार, समुद्र में मिले मलबे में लापता पनडुब्बी का रिअर कवर और लैंडिंग फ्रेम शामिल है.
A U.S. Navy acoustic system detected an "anomaly" on Sunday that was likely the Titan’s fatal implosion, according to a senior military official. Coast Guard officials on Thursday announced the craft suffered a catastrophic implosion, killing all aboard. https://t.co/X2B5HvtC83
— The Associated Press (@AP) June 22, 2023
कब और कहां गायब हुआ सबमर्सिबल?
कार्बन-फाइबर और टाइटेनियम क्राफ्ट से बना यह टाइटन सबमर्सिबल पोलर प्रिंस, न्यूफाउंडलैंड से दूर समुद्र तल पर लगभग 13,000 फीट नीचे जहाज़ के मलबे वाली जगह यात्रियों को लेकर गया था. अमेरिकी तट रक्षक दल ने बताया कि टाइटन के समुन्द्र में जाने के एक घंटे और 45 मिनट बाद ही सतह वाली जहाज से संपर्क खो दिया था.
क्या है टाइटन सबमर्सिबल:
टाइटन सबमर्सिबल पानी के नीचे मटमैले सफेद रंग की बेलनाकार आकृति में दिखती है. यह 22 फुट का कार्बन-फाइबर और टाइटेनियम क्राफ्ट में डिज़ाइन किया हुआ है. यह एक कनाडाई जहाज एम.वी. द्वारा लांच किया गया था. इसमें पांच यात्री सवार है जिन्हें खोजने की पूरी कोशिश की जा रही थी.
क्या था रेस्क्यू प्लान:
अमेरिकी तट रक्षक अधिकारियों ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हवाई जहाजों ने समुद्र में पानी के नीचे शोर का पता लगाया जिसके बाद अधिकारियों को उस क्षेत्र में अपने सर्च अभियान को आगे बढ़ाना पड़ा. इस अभियान को सफल बनाने के लिए सोनार का भी उपयोग किया जा रहा था.
अमेरिकी और कनाडाई रेस्क्यू टीम जहाज की तलाश में लगातार लगी हुई थी. ओशनगेट ने इस सबमर्सिबल को अमीरों के पर्यटन के लिए डिज़ाइन किया था.
पानी के अंदर बचाव अभियान काफी चुनौतीपूर्ण होता है. टाइटन जैसे जहाज़ों में एक ध्वनिक होमिंग बीकन लगा होता है जो ध्वनि उत्सर्जित करता है, लेकिन टाइटन के केस में यह स्पष्ट नहीं था.
कितनी बची थी ऑक्सीजन?
रेस्क्यू टीम ने बताया कि सबमर्सिबल में सांस लेने योग्य अनुमानित ऑक्सीजन 96 घंटे की आपूर्ति कर सकता था. टीम द्वारा आगे यह बताया गया कि यह ऑक्सीजन गुरुवार की सुबह तक खत्म हो सकती है. इसके साथ एक संकट की बात यह भी थी कि सबमर्सिबल तक अधिक ऑक्सीजन पहुंचाने का भी कोई रास्ता नहीं था.
पनडुब्बी में कौन-कौन यात्री सवार थे?
अटलांटिक महासागर में लापता हुई इस पनडुब्बी में 5 यात्री सवार थे जिसमें ब्रिटिश अरबपति हैमिश हार्डिंग व फ्रेंच डाइवर पॉल हेनरी नार्जेओलेट है. उनके साथ इस सबमर्सिबल में ओशनगेट के सीईओ स्टॉकटन रश, पाकिस्तान के सबसे अमीर लोगों में शामिल शहज़ाद दाऊद व उनके बेटे सुलेमान भी सवार है. पॉल-हेनरी नार्जियोलेट एक फ्रांसीसी समुद्री विशेषज्ञ है जो टाइटैनिक के मलबे की खोज में 35 से अधिक बार समुन्द्र में जा चुके है.
ओसियनगेट है लापता सबमर्सिबल की मालिक:
वाशिंगटन स्थित एक निजी कंपनी ओसियनगेट सबमर्सिबल को ऑपरेट करती है. ओशनगेट ऐसे अभियानों को लांच करती है जो पानी के नीचे नौ दिनों तक रह सकता है. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, ओशनगेट वाणिज्यिक और वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए क्रूड सबमर्सिबल भी प्रदान करता है.
ओसियनगेट की स्थापना वर्ष 2009 में की गयी थी. कंपनी 2021 से लोगों को टाइटैनिक साइट का टूर करा रही है, इसके लिए यात्रियों को 250,000 डॉलर का भुगतान करना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें:
रोनाल्डो 200 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले पुरुष फुटबॉलर बने
Current affairs quiz in hindi: 21 जून 2023-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023
WhatsApp ने लांच किया 'साइलेंस अननोन कॉलर्स' फीचर, कैसे करें एक्टिव, जानें सब कुछ
Comments
All Comments (0)
Join the conversation