दिग्गज फुटबॉलर और पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो 200 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए है. उन्होंने यह उपलब्धि आइसलैंड के खिलाफ यूईएफए यूरो 2024 के क्वॉलिफाइंग मैच के दौरान हासिल की.
यूरोपियन चैंपियनशिप क्वालीफाइंग मैच के दौरान रोनाल्डो ने अपनी टीम के लिए विजयी गोल किया. उन्होंने विजयी गोल का जश्न कुछ खास अंदाज में मनाया. मैच में पुर्तगाल की टीम ने आइसलैंड को 1-0 से मात दी.
Cristiano Ronaldo through 200 Portugal appearances.
— B/R Football (@brfootball) June 20, 2023
Incredible 🌟 pic.twitter.com/MzTRYe28F0
200 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पहले फुटबॉलर:
क्रिस्टियानो रोनाल्डो यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉलर बन गये है. इस मामले में उन्होंने कुवैत के बादर अल-मुतावा के 196 मैचों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. रोनाल्डो ने आइसलैंड के खिलाफ 89वें मिनट में गोल दागा.
गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने किया सम्मानित:
200 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने की शानदार उपलब्धि के लिए क्रिस्टियानो रोनाल्डो को गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया. आइसलैंड के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने सर्टिफिकेट के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो को सम्मानित किया.
रोनाल्डो के नाम है 123 अंतरराष्ट्रीय गोल:
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने डेब्यू के लगभग 20 साल बाद अपने 200 अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे किये. रोनाल्डो ने 2003 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. रोनाल्डो अपने इंटरनेशनल करियर में अब तक 123 अंतरराष्ट्रीय गोल कर चुके है. उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ 2016 यूरोपीय चैंपियनशिप जीती है.
पांच बार बैलन डी'ओर विजेता रहे है रोनाल्डो:
वर्ष 2022 में कतर में संपन्न हुए विश्व कप में, रोनाल्डो पांच अलग-अलग विश्व कप में गोल करने वाले पहले पुरुष फुटबॉल खिलाड़ी बने थे. रोनाल्डो फुटबॉल के प्रतिष्टित अवार्ड बैलन डी'ओर को पांच बार जीत चुके है.
अल-नासर क्लब से खेलते है रोनाल्डो:
क्रिस्टियानो रोनाल्डो 30 दिसंबर 2022 को, सऊदी क्लब के क्लब अल-नासर से जुड़े थे. यह उनकी वर्तमान क्लब टीम है. उनका यह अनुबंध 2025 तक है. इसके लिए उन्हें कथित तौर पर €100 मिलियन का साइनिंग-ऑन बोनस का भुगतान भी किया गया था.
इस उपलब्धि पर रोनाल्डो ने क्या कहा:
अपना 200वां इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने बयान में कहा कि मैं इस मुकाम पर पहुंचकर काफी खुश हूं. जिसका आप शायद ही कभी उम्मीद की हो. उन्होंने आगे कहा कि 200 इंटरनेशनल मैच खेलना सच में अविश्वसनीय उपलब्धि है. साथ ही रोनाल्डो ने कहा कि यह जीत मेरे लिए काफी यादगार रहेंगी.
On his record 200th cap for Portugal, Cristiano Ronaldo scores his 123rd international goal 😤 pic.twitter.com/8XEjvoOyNG
— B/R Football (@brfootball) June 20, 2023
इसे भी पढ़ें:
Current Affairs Hindi One Liners: 21 जून 2023-RBI के नए डिप्टी गवर्नर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation