वॉट्सऐप ने प्राइवेसी कंट्रोल को और मजबूत करने के उद्देश्य से एक नया फीचर लेकर आया है जिसकी मदद से यूजर्स अननोन कॉलर्स की समस्या से काफी हद तक बच सकते है.
वॉट्सऐप के अनुसार, इस साल की शुरुआत में, भारत में कई यूजर्स ने अंतरराष्ट्रीय नंबरों से स्कैम कॉल्स की बात कही है. इन स्कैम को रोकने के लिए कंपनी ने अपने एआई और मशीन लर्निंग सिस्टम को बढ़ावा दे रही है. इसी कड़ी में साइलेंस अननोन कॉलर्स फीचर को लांच किया गया है.
The world is loud 📣 But your phone doesn’t have to be. Our 🆕 privacy feature, Silence Unknown Callers, keeps the weird, random numbers from interrupting your day 🔕 📲 pic.twitter.com/8vir2qRFTH
— WhatsApp (@WhatsApp) June 20, 2023
क्या है साइलेंस अननोन कॉलर्स' फीचर:
वॉट्सऐप ने यूजर्स की प्राइवेसी को और सुरक्षित करने के लिए वॉट्सऐप ने 'साइलेंस अननोन कॉलर्स' (Silence Unknown Callers) फीचर लॉन्च किया है. वॉट्सऐप ने इस फीचर को ग्लोबल लेवल पर लांच किया है. यह फीचर अननोन कॉलर्स की कॉल्स को साइलेंट मोड़ पर कर देगा.
साइलेंस अननोन कॉलर्स को वॉट्सऐप यूजर्स को इनकमिंग कॉल्स पर ज्यादा प्राइवेसी और कंट्रोल देने के लिए डिजाइन किया गया है. इसकी मदद से स्पैम, स्कैम और अज्ञात लोगों के कॉल को कंट्रोल किया जा सकता है.
कैसे काम करता है यह फीचर:
साइलेंस अननोन कॉलर्स फीचर को एक बार इनेबल करने के बाद अननोन नंबर्स से आने वाली कॉल्स को वॉट्सऐप द्वारा साइलेंट मोड पर कर दिया जायेगा. ऐसी कॉल्स के दौरान यूजर्स के फोन की रिंग नहीं बजेगी और केवल मिस्ड कॉल का नोटिफिकेशन आयेगा यदि यह किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति या जानने वाले द्वारा कॉल की गयी होगी.
इस फीचर को कैसे इनेबल करें:
साइलेंस अननोन कॉलर्स फीचर को एक्टिव करने के लिए यूजर्स को सेटिंग में जाना होगा. इसके बाद प्राइवेसी के ऑप्शन पर जाना होगा उसके बाद वहां से कॉल्स के ऑप्शन पर टैप करना होगा.
इसके बाद आप वहां से इस फीचर को एक्टिव कर सकते है. यह फीचर आईफोन और एंड्रॉइड स्मार्टफोन दोनों प्रकार के यूजर्स के लिए उपलब्ध है.
प्राइवेसी चेकअप फीचर भी हुआ लांच:
वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए प्राइवेसी चेकअप फीचर को भी लांच किया है जो यूजर्स को ऐप पर सुरक्षा के विकल्पों के बारे में जानने में मदद करेगा. इसकी मदद से वॉट्सऐप यूजर्स सिक्योरिटीज के सही लेवल को चुन सकते है.
यूजर्स को 'सेटिंग' में प्राइवेसी के ऑप्शन पर जाना होगा और जहां से उन्हें प्राइवेसी सेटिंग चेक करने का ऑप्शन मिलेगा. इसके बाद यूजर्स को स्टार्ट चेकअप" पर टैप करना होगा. यहां से यूजर्स मेसेज, कॉल्स और पर्सनल इनफार्मेशन सहित अपनी अन्य डेटा को सुरक्षित करने का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है.
वॉट्सऐप के अन्य प्राइवेसी फीचर:
वॉट्सऐप यूजर्स की प्राइवेसी को मजबूत करने के उद्देश्य से पहले ही कई फीचर लांच कर चुका है. जिसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, संवेदनशील चैट की सुरक्षा के लिए चैट लॉक जैसे फीचर शामिल है. इसके अतिरिक्त स्क्रीनशॉट ब्लॉक करने का फीचर और मेसेज के गायब होने वाले फीचर शामिल है. ये सभी फीचर वॉट्सऐप यूजर्स की प्राइवेसी को मजबूत बनाने में मदद करते है.
We believe in creating safe spaces for people to stay connected. Multiple layers of protection give you more control in keeping conversations private. 🔒 pic.twitter.com/JvTWv2EXYh
— WhatsApp (@WhatsApp) June 20, 2023
इसे भी पढ़ें:
हुरुन के मुताबिक भारत की 10 सबसे मूल्यवान लिस्टेड प्राइवेट कंपनियां कौनसी हैं?
क्या है पिंक वॉट्सऐप स्कैम जिसको लेकर केंद्र और कई राज्यों ने जारी की चेतावनी?
UN मुख्यालय सहित, इन दुर्लभ भारतीय अनुसंधान स्टेशनों पर योगा सेशन, यहां देखें डिटेल्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation