केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने 18 फरवरी, 2021 को घरेलू कामगारों और प्रवासियों सहित पांच अखिल भारतीय सर्वेक्षणों के लिए सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन्स का शुभारंभ किया.
श्रम ब्यूरो श्रम और रोजगार मंत्रालय का एक संलग्न कार्यालय है. यह वर्ष, 1920 से श्रम और रोजगार के क्षेत्र में विभिन्न हितधारकों की डाटा जरूरतों को पूरा करने में सबसे आगे रहा है.
श्रम मंत्रालय के अनुसार, इन सर्वेक्षणों का परिणाम सरकार द्वारा सात से आठ महीने के भीतर घोषित किया जाएगा, जिसमें छह महीने का फील्डवर्क भी शामिल है.
Launch of Five All India Surveys by Labour Bureau. https://t.co/0Q4RYMheNo
— Ministry of Labour (@LabourMinistry) February 18, 2021
सटीक डाटा का महत्व
इस लॉन्च प्रोग्राम को संबोधित करते हुए, श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने यह कहा कि, सटीक डाटा नीति निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और सटीक डाटा के अभाव में, कोई भी वर्तमान स्थिति और उसके भविष्य के प्रभाव का विश्लेषण करने में सक्षम नहीं है.
उन्होंने यह भी कहा कि, सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग के साथ, इन सर्वेक्षणों का संचालन करते समय 30 से 40% समय की बचत होगी.
श्रम ब्यूरो द्वारा किए गए 05 सर्वेक्षण
• प्रवासी श्रमिकों के बारे में अखिल भारतीय सर्वेक्षण
• घरेलू कामगारों के बारे में अखिल भारतीय सर्वेक्षण
• पेशेवरों द्वारा उत्पन्न रोजगार के बारे में अखिल भारतीय सर्वेक्षण
• परिवहन क्षेत्र में रोजगार सृजन के बारे में अखिल भारतीय सर्वेक्षण
• अखिल भारतीय त्रैमासिक स्थापना आधारित रोजगार सर्वेक्षण
05 अखिल भारतीय सर्वेक्षण के उद्देश्य
घरेलू कामगारों के बारे में अखिल भारतीय सर्वेक्षण
इस सर्वेक्षण का उद्देश्य प्रमुख राज्यों और पूरे भारत के कार्यबल में घरेलू श्रमिकों के अनुपात और उन घरों के प्रतिशत वितरण का अनुमान लगाना होगा जो उन्हें महत्वपूर्ण सामाजिक-जनसांख्यिकीय प्रमुख विशेषताओं द्वारा नियोजित करते हैं.
प्रवासी श्रमिकों के बारे में अखिल भारतीय सर्वेक्षण
इस सर्वेक्षण का उद्देश्य देश में प्रवासी श्रमिकों की अनुमानित संख्या का पता लगाना है. यह उनके काम करने की स्थिति, रहने की स्थिति के साथ-साथ अन्य सामाजिक-आर्थिक स्थितियों के बारे में जानकारी एकत्र करेगा.
पेशेवरों द्वारा सृजित रोजगार के बारे में अखिल भारतीय सर्वेक्षण
इस सर्वेक्षण का उद्देश्य अनिवार्य रूप से दो गुना है. पहला भारत में सक्रिय पेशेवरों की कुल संख्या का अनुमान लगाना और दूसरा, इन पेशेवरों द्वारा उत्पन्न रोजगार के बारे में जाकारी हासिल करना.
परिवहन क्षेत्र में सृजित रोजगार के बारे में अखिल भारतीय सर्वेक्षण
परिवहन क्षेत्र में उत्पन्न रोजगार के बारे में सर्वेक्षण से भारत के परिवहन क्षेत्र में उत्पन्न रोजगार का आकलन किया जा सकेगा.
अखिल भारतीय त्रैमासिक स्थापना आधारित रोजगार सर्वेक्षण
इस सर्वेक्षण का उद्देश्य क्रमिक तिमाहियों पर रोजगार की स्थिति में सापेक्ष परिवर्तन को मापना है. ये परिवर्तन भारत की अर्थव्यवस्था के आठ महत्वपूर्ण क्षेत्रों को कवर करने के साथ ही गैर-कृषि अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में मापे जायेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation