पाकिस्तान ने हाल ही में 22 साल बाद दोबारा लाहौर और वाघा के बीच शटल ट्रेन सेवा शुरू कर दी है. पाकिस्तान के रेलमंत्री शेख रशीद ने 14 दिसंबर 2019 को इस ट्रेन का औपचारिक उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि लाहौर-वाघा शटल ट्रेन सेवा इस कड़ी में पहला कदम है.
पाकिस्तान के रेलमंत्री शेख रशीद ने शटल ट्रेन सेवा का औपचारिक उद्घाटन करते हुए लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि 15 दिन के अंदर लाहौर-रायविंड के बीच भी ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी. इस अवसर पर रेलमंत्री शेख रशीद ने कहा कि वे रेल सेवा के जरिए देश के उपनगरों के साथ लाहौर को जोड़ना चाहते हैं.
फायदा
इस ट्रेन के दोबारा शुरू होने के बाद अब लाहौर से वाघा बॉर्डर तक जाने वाले यात्रियों को बहुत फायदा मिलेगा. इस ट्रेन के शुरू हो जाने के बाद अब लाहौर से वाघा बार्डर तक जाने वाले यात्रियों को समय कम लगेगा. वे जल्दी बाघा बार्डर पहुंच जाएंगे.
पाकिस्तान में ट्रेन शटल सेवा बंद हो गया था. ट्रेन शटल सेवा बंद होने के बाद वाघा बॉर्डर तक यात्री लोग बस के जरिये आते थे. यात्रियों को बस से आने में काफी समय लगता था. पुनः ट्रेन सेवा शुरू होने से अब यात्रियों का काफी समय बचेगा.
तीन यात्री डिब्बों का नवीनीकरण
पाकिस्तान रेलवे ने वाघा बार्डर तक ट्रेन चलाने हेतु तीन यात्री डिब्बों का नवीनीकरण कराया है. इसमें ट्रेन के बाहरी डिब्बे पर मीनार-ए-पाकिस्तान की बाहरी तस्वीरें, वाघा सीमा पर रेंजर्स परेड आदि शामिल हैं. सरकार द्वारा शटल ट्रेन चलाने के पीछे मुख्य उद्देश्य दैनिक आधार पर कई लोगों को परेशानी मुक्त यात्रा प्रदान करना था.
यह भी पढ़ें:सऊदी अरब सरकार का बड़ा फैसला, अब रेस्तरां में अकेले प्रवेश कर सकेंगीं महिलाएं
ट्रेन रोजाना तीन चक्कर लगाएगी
ट्रेन को वाघा रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में एक घंटा का समय लगेगा. यह ट्रेन प्रतिदिन तीन चक्कर लगाएगी. इस ट्रेन से प्रतिदिन करीब 1,000 यात्रियों को सुविधा मिल सकती है. गौरतलब है कि वाघा बॉर्डर पर प्रतिदिन होने वाली सैनिकों की परेड को देखने हेतु बड़ी संख्या में लोग आते हैं.
इस यात्रा के लिए यात्रियों को 30 रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा. यह ट्रेन भारत विभाजन के वक्त से चल रही थी. इस ट्रेन को साल 1997 में ऑपरेशनल और सुरक्षा के कारणों के वजह से बंद कर दिया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation