इतालवी लक्जरी स्पोर्ट्स कार निर्माता कम्पनी लेम्बोर्गिनी ने 6 अप्रैल 2016 को भारतीय कारोबार प्रमुख के रूप में ऑडी इंडिया के पूर्व कार्यकारी शरद अग्रवाल की नियुक्ति की घोषणा की.
शरद अग्रवाल लेम्बोर्गिनी के भारत प्रमुख के रूप में भारतीय उपमहाद्वीप में कंपनी के लिए सभी प्रकार की गतिविधियों के संचालन, बिक्री, विपणन, बिक्री और नेटवर्क विकास की जिम्मेदारियों का निर्वाह करेंगे.
शरद अग्रवाल कौन के बारे में-
• लेम्बोर्गिनी में नियुक्ति से पहले शरद अग्रवाल मई 2012 से भारत में कार निर्माता कंपनी ऑडी में कॉर्पोरेट, बिक्री, लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमुख के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे. 2013 में वे फील्ड फोर्सेज के प्रमुख बन गए.
• उन्होंने जुआरी इंडस्ट्रीज, टीवीएस मोटर कंपनी और महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस को भी अपनी सेवाएं दी.
लेम्बोर्गिनी बारे में-
• लेम्बोर्गिनी इतालवी ब्रांड और लक्जरी स्पोर्ट्स कारों की निर्माता कम्पनी है.
• फारुशियो लेम्बोर्गिनी, इतालवी ओटोमोबाइल निर्माता कंपनी है, आटोमोबिली फारुशियो लेम्बोर्गिनी एसपीए (S.p.A.) की स्थापना 1963 में हुई.
• इसका मुख्यालय और उत्पादन इकाई सेंट अगाता बोलोग्निज इटली में स्थित हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation